चंद्रपुर में संपूर्ण हिंदू समाज की ओर से २३ अगस्त को मोर्चा

24
चंद्रपुर में संपूर्ण हिंदू समाज की ओर से २३ अगस्त को मोर्चा
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र 
 
दि . २२ अगस्त २०२४
 
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 
पूरी खबर:-शुक्रवार 23 अगस्त को चंद्रपुर में संपूर्ण हिंदू समाज की ओर से एक अनुशासित मोर्चा का आयोजन किया गया है. सकल हिंदू समाज के संयोजक शैलेश बागला ने बुधवार (21) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में यह मोर्चा सुबह 10.30 बजे शिवाजी चौक से कलेक्टर कार्यालय तक निकाला जाएगा. इस अवसर पर सकल हिंदू समाज के आयोजक रोडमल गेहलोत, राम किशोर सारदा, मिलिंद कोटापल्लीवार, गुणवंत चंदनखेड़े, दामोदर मंत्री, अजय जयसवाल, रणरजीत सिंह सलूजा, ज्ञानचंद टहलियानी, यशवंत कलमवार, मधुसूदन संघा, अशोक हासानी रितेश वर्मा, प्रो. जुगलकिशोर सोमानी, विनोद कुमार तिवारी, डाॅ. शैलेन्द्र शुक्ला व पंकज शर्मा मौजूद रहे। बागला ने कहा, बांग्लादेश के लोगों की नाराजगी के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बावजूद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर अत्याचार शुरू हो गए हैं. हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और उन्हें सरकारी नौकरियाँ छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मानवता को धोखा देने का एक रूप है. बुधवार को इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। इस बीच, जो व्यापारी, स्कूल और अन्य प्रतिष्ठान बंद का पालन करना चाहते हैं, उन्हें इसका पालन करना चाहिए। इस मार्च में 10 हजार हिंदू शामिल होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी हिंदुओं से इसमें भाग लेने की अपील की.