प्रदुषण नियंत्रण महामंडल की दो टुक, पड़ोली डेपो पर होगी कार्यवाही 

246
प्रदुषण नियंत्रण महामंडल की दो टुक, पड़ोली डेपो पर होगी कार्यवाही
 
पडोली में प्रदूषण फैला रहे कोयला डेपो, अनुप यादव ABSS संस्थापक अध्यक्ष
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 08 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
पुरी खबर :- महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बढ़ता प्रदुषण जिले और चंद्रपुर शहर के लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है. पहले ही सीएसटीपीएस (CSTPS) की बड़ी बड़ी चिमनिया शहर में दम धोटु जहर का रिसाव कर रही है वही शहर से कुछ ही किलोमीटर पर एम आय डी सी (MIDC) में स्थित छोटे बड़े उद्योग धुएं के बादल तैयार कर शहर के ग्रामीण भागों मे रह रहे ग्रामवासियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है. इसी में एक कदम आगे बढ़ पडोली के अवैध कोयला के डेपो खोल कर बैठे धन्नासेठों ने पुरे प्रसासन को कठपुतली बना रखा है.
बता दें पडोली में कई ऐसे कोल डेपो है जिन्होंने शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रहे है इनके पास ग्राम पंचायत की परमिशन हो या फिर प्रदुषण नियंत्रण महामंडल की नो ऑब्जेक्शन” सर्टिफिकेट (NOC) का कोई अता-पता नहीं है. ग्रामीणो को हवा में जहर बाट रहे यह पडोली के कोल डेपो को बंद करना समय की मांग है. यहां शुद्ध हवा से नागरिकों को वंचित किया जा रहा है. संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत स्वच्छ हवा को लोगों का मौलिक अधिकार घोषित किया गया है। इसके तहत सरकार की यह जिम्मेदारी तय की गई है कि वह लोगों को स्वच्छ वातावरण और हवा मुहैया कराए। संविधान के अलावा सर्वोच्च न्यायालय और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी स्वच्छ हवा को लोगों का मौलिक अधिकार बताया है।
पर यहां पर यह कोल डेपो धारक हवा को दुशीत कर ग्रामीणों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहे है. इस विषय को लेकर अनुपम बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था संस्थापक अध्यक्ष अनुप यादव ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए पडोली में चल रहे अवैध कोल डेपो को बंद करने की मांग प्रदुषण नियंत्रण महामंडल चंद्रपुर से की है. जिसमें प्रदुषण नियंत्रण महामंडल चंद्रपुर के प्रादेशिक अधिकारी तानाजी यादव ने आश्वासन दिया है कि वे इन कोल डेपो पर तत्काल कार्यवाही करने कि अनुमति दिए हैं
अनुपम बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है की यही समय रहते इन अवैध कोयला डेपो पर कार्यवाही नही होती है तो उन्हें प्रदुषण नियंत्रण महामंडल चंद्रपुर के खिलाफ अनशन करने पर मजबुर होना पड़ेगा.