⭕ साकोली नगर मे शानदार उर्स 16 मई से ; निकलेगा शाही संदल • होगा आम लंगर
⭕ हज़रत बाबा भाई साहब र.अ. उर्स में पेश होगी हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की मिसाल
◾ साकोली / महाराष्ट्र 14. 05. 2023 रिपोर्ट • आशिष चेडगे – उपसंपादक ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज मिडीया
🔳 सारांश न्यूज : साकोली – नगर में हजरत बाबा भाई साहब र.अ. दरगाह सालाना उर्स का भव्य आयोजन किया गया है । जिसमें शाही संदल, आम लंगर ( भंडारा ), शमा महफ़िल, जेरे इनायत और पधारे हुएं मेहमानों का शानदार कव्वाली का भी आयोजन रखा है। इस हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की अनोखी पहल पर सभी कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा हिंदू मुस्लिम भाईयों ने पधारने का इस्तकबाल आवाहन हिंदू मुस्लिम कौमी एकता उर्स कमिटी साकोली की ओर से किया गया है।
हज़रत बाबा भाई साहब र.अ. दरगाह एकोडी रोड साकोली में मंगल 16 मई को नमाजे कुरआन ख्वानी, ईशा तकरीर मे मेहमान हज़रत अल्लाना मौलाना अतिकुर रहमान – नागपुर, जेरे इनायत को मौलाना हाफिज शकील नुरानी साहब – जामा मस्जिद साकोली एवं हाफिज उबेदूर रहमान साहब – मदीना मस्जिद साकोली यह शरीक होंगे। बुधवार 17 मई को शाम 4. बजे से शाही संदल अरबी मदरसा शिवाजी वार्ड से निकलकर नगर गश्त भ्रमण करते हुए हज़रत बाबा भाई साहब र.अ. दरगाह एकोडी रोड में हाजीर होकर शाही चादर पेश की जाएगी । शाम 7. बजे मदरसा के सामने आम लंगर ( महाप्रशाद ) भंडारा का भी आयोजन किया गया है । गुरुवार 18 मई को रात 9. बजे से शमा महफ़िल कव्वाली का आयोजन किया गया है । हज़रत बाबा भाई साहब र.अ. सालाना उर्स यह चार दिन हिंदू मुस्लिम कौमी एकता की अनोखी पहल कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर उर्स मुबारक की शोभा बढ़ाऐ और सभी हिन्दू मुस्लिम भाईयों का हिंदू मुस्लिम कौमी एकता उर्स कमिटी साकोली इस्तकबाल करती है ।