टायर पंचर कि दुकान मे 74 हजार कि सामग्री चोरी
चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.09 फरवरी 2022
घुग्घुस संवाददाता: हनिफ शेख
पुरी खबर:- सोमवार 7 फरवरी कि रात पिटस् कालणी बैरमबाबा मंदिर परीसर मे रोड के किनारे एक टायर पंचर कि दुकान से चोरो ने 75 हजार रू कि साहित्य और समान कि चोरी करने के मामले मे दो आरोपी को घुग्घुस पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्षेत्र मे दुकान से चोरी करने कि इस घटणा मे आरोपी दुकान का नौकर ही निकला। पुलिस से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पिटस् कालणी बैरमबाबा मंदिर परीसर मे रोड के किनारे नीम के झाड के नीचे टीन कि सेड से बना एक टायर पंचर कि दुकान मुलकु ईनायत कि दुकान नौकर के सहारे कई वर्ष से चला रहा था। रोज मर्रा कि तरह सुबह घर से जब वह दुकान खोलने के लिए गया तो देखा कि दुकान मे लगा ताला टुटा हुआ है। दुकान के अंदर रखी साहीत्य और हजारो कि सामग्री गायब है। फिर्यादी मुलकु ईनायत अली ने दुकान मे चोरी होने कि शिकायत घुग्घुस पुलिस थाना मे दर्ज कराई।पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ कलम 461,380 का मामला दर्ज किया.
सिसिटिवी खगालने पर..
घुग्घुस पुलिस ने घटना स्थल मे पहुचकर पंचनामा किया दुकान मे चोरी होने कि बारीखी से तब्दीश करने बाद घटणा स्थल मे नीचे जमीन पर टाटा ऐस गाडी के टायर के निशान प्राप्त हुए। बाद में कुछ फासले मे सीसीटीवी खंगालने पर टाटा ऐस गाडी के साथ साथ मोटर साइकिल भी नजर आयी। इस विडियो से चोरी करनेवाला व्यक्ति का खुलासा सामने आ गया। दुकान मे चोरी करनेवाला चोर दुकान का नौकर ही निकला। पुलिस ने आरोपी समशाद मंजुर अंसारी (25) रा,घुग्घुस बुध्द विहार ,मंजुर शाह दालु शाह (40) रा,डोगरे पेट्रोल पंप गडचिरोली दोनो को हिरासत में लिया घुग्घुस पुलिस निरीक्षक बी,आर ,पुसाटे के मार्गदर्शन पर सहायक पुलिस निरीक्षक टोपले कर रहे है।आगे कि जांच गुन्हा शाखा के महेन्द्र वनकावार, मनोज धकाते, रंजित भुरसे, नितीन मराठे, प्रकाश करमे, रविन्द्र वाभीटकर, सचिन वासाडे अदी कर रहे है।
चोरी की गई सामग्री
दुकान से चोरी हुए साहीत्य काॅप्रेसर मशीन 30,000 रू,बोल्ट मशीन 14000 रू,हिटर मशीन 2000 रू,जुना टायर 3 नग,खाली टायर 4 नग, 21000 रू,लोखंड डिस्क 3 नग 6000 रू,हथोडी ,राॅड सहित 74 हजार रू कि चोरी हुई है।पुलिस ने कुछ माल को आरोपी सहित बरामद किया है।