भव्य मंदिर की “जगह” भव्य निजी निर्माण कार्य, मनपा की सुस्त रफ्तार के कारण विवाद को बल.

164

भव्य मंदिर की “जगह” भव्य निजी निर्माण कार्य,

मनपा की सुस्त रफ्तार के कारण विवाद को बल

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.27 जनवरी 2022
पुरी खबर :- अभी कुछ दिन पुर्व हि शिव मंदिर बाय पास रो चंन्द्रपुर शहर मे मंदिर तोडने की घटना सामने आई और स्थानीय नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए पुनः मंदिर निर्माण की हामी भरी गई पर मंदिर अभी अधुरा हि है और मंदिर की जगह पर निजी निर्माण कार्य पुरा हो चुका है जानकारी के अनुसार मंदिर के बाजु की जगह पर इलेक्ट्रिक वाहन का शोरूम खोला जा रहा है वहीं मंदिर का भव्य निर्माण रुक गया है यहा इस निजी अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए मनपा ने कार्मचारी आए और काम को रोका भी पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे पियुश मंडल ने मनपा के आदेशों को अनदेखा कर अपना निजी निर्माण कार्य आज पुरा कर लिया नागरिकों मे चर्चा है की फिर से काम चालु करने मे मनपा के कुछ अधिकारियों की अहम भुमिका हैं ऐसा आरोप स्थानीय नागरिक लगा रहे है।

पियुश मंडल मंडल की सेटिंग का मायाजाल हर जगह फैला हुआ है अधिकारी आते तो है पर कार्रवाई नाम मात्र की होती है। शहर के बिचो बिच स्विट फैक्ट्री होने पर भी मनपा के अधिकारियों को दिखाई ना देना मनपा की कार्यशैली पर सवाल खडा हो रहा है? परिषर के नागरिकों को फैक्ट्री से हो रहे वायु प्रदुषण से स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य खराब होने की संभावना बड गई है।

वहीं प्रदूषण विभाग का सुचना तंत्र आज निष्क्रिय है? चंन्द्रपुर शहर मे प्रदूषण के मामले मे टाप नंबरों की सुचि मे होने के बाद भी छुटभैये फैक्ट्री धारको का प्रदूषण को फैलाने मे मुख्य भुमिका सामने आती रही है। जहा चंन्द्रपुर शहर मे प्रदुषण के कारण टिब्बी, दमा के मरीजों की संख्या मे इजाफा होना मुख्य कारण बताया जा रहा है। एक्पर्ट का मानना है की शहर के वायु प्रदूषण को समय रहते कन्ट्रोल नही किया जाता है तो बाद मे स्थिति को नियंत्रण मे करना सभंव हो पाएगा?