दि. 31 मई 2021
पुरी खबर :-अब यूजर्स को गूगल ड्राइव में 15 GB से ज्यादा की स्पेस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए चार्ज देना होगा. Google के मुताबिक 15GB का स्पेस हर Gmail यूजर्स को दिया जाएगा. इस स्पेस में Gmail के Emails भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज. इसमें Google Drive भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं. अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे.
1 जून से यूजर्स को इस कमाई पर Tax देना होगा.
- You Tube ने अपने प्लेटफॉर्म को लेकर ये एक बड़ी घोषणा की है. जैसा की हम जानते हैं यूट्यूब कई लोगों क कमाई का साधन बन गया है. लेकिन 1 जून से यूजर्स को इस कमाई पर Tax देना होगा. आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के Tax देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं.
प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है
- Battlegrounds Mobile India 18 जून को लॉन्च करने की तैयारी में है. गेम फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है. ये दुनिया के सबसे पॉपूलर गेम पब्जी मोबाइल का रि-लॉन्च वर्जन हैं जिसे खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है.