शहर के जमन जट्टी इलाके मे भालू ने हमला किया, हमले में एक गंभीर रूप से जख्मी
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
पुरी घटना :- चंद्रपुर शहर में दिनांक 5 मार्च 2021 की सुबह 5:00 से 6:00 सैर पर निकले, जमन जट्टी दरगाह के पास दो व्यक्तियों पर भालु ने हमला कर दिया। इस हमले में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसके चेहरे तथा आंख में गंभीर चोटे आई है, और उसे चंद्रपुर जिला सामान्य अस्पताल ले जाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी प्रकृति गंभीर बनी हुई है।
वही दूसरे व्यक्ति के ऊपर हमला करने पर उसने बचाव में हाथ आगे किया जिससे उसके हाथ में काफी चोटें आई है। उसकी तबीयत अभी स्थिर बताई जा रही है।
ज़ख्मीयो के नाम पत्ते :- भालू के हमले से जख्मी हुए व्यक्तियों के नाम है सुनील गोविंदराव लेनगुरे राजीव गांधी नगर, चंद्रपुर
दूसरा जख्मी जीवन केवट लाल पेंट कॉलरी माता नगर चौक, चंद्रपुर
चंद्रपुर शहर के लालपेठ कॉलरी नाद गांव रोड पर आए दिन भालू, तेंदुएओ को देखा गया है। इसकी शिकायत कई बार मौखिक रूप से फॉरेस्ट विभाग तथा डब्ल्यूसीएल को भी दी जा चुकी है। इस परिसर में डब्ल्यूसीएल की उत्खनन की गई मिट्टी के ढेर के बड़े बड़े पहाड़ है। इन्हीं पहाड़ों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने से जंगली जानवर इस इलाके में आ जाते हैं। और यह इलाका चंद्रपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर होने से चंद्रपुर शहर की जनता सुबह-सुबह ताजा हवा के लिए, इस इलाके में सैर सपाटा करती है। यह डब्ल्यूसीएल परिसर होने से यहां पर डब्ल्यूसीएल की जिम्मेदारी होती है कि सैर के लिए आए चंद्रपुर के नागरिकों के जंगली जानवरों से सुरक्षा करें। यदि समय रहते डब्लू सी एल प्रशासन तथा वन विभाग प्रशासन इन जानवरों को पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ देता तो शायद आज ऐसी घटनाएं ना होती।
ऐसे कई प्रश्न डब्ल्यूसीएल उठ रहे हैं?