चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
रिपोर्ट :- हनिफ शेख, संवाददाता
आज दि. 1 मार्च 2021 को बहुजन रिपब्लिक सोशलिस्ट पार्टी के माध्यम से जिलाधिकारी अजय गुल्हने साहेब को निवेदन देकर पूरी समस्या से अवगत कराया गया। इस निवेदन द्वारा मांगे की गई की घुग्घुस और चंद्रपुर जिले में बंद पढ़ चुकी ओपन कास्ट खदानो मे डब्ल्यूसीएल ने जल्द से जल्द, सभी खदानों में वापस मिट्टी भरनी चाहिए और उस जगह को समतल करना चाहिए। इन खुदी खदानों से पानी का लेवल कम हो रहा है। हैंड पंप और कुवे में भी पानी नहीं आ रहा है। इन खदानों के आसपास कुछ असामाजिक तत्व वाले लोग गुनाह कर रहे हैं। इन खदानों में मिट्टी भरने से ऐसे गुनहगारों पर भी अंकुश लगेगा, और आने वाली पीढ़ी के लिए वहां पर खेती के लिए जमीन का इस्तेमाल हो पाएगा या फिर गरीबों को रहने का आशियाना मिल पाएगा। इस प्रकार की व्यवस्था उन खदानों में WCL की ओर से करनी चाहिए। यदि आने वाले समय में किसी प्रकार की जानहानि या माल हानि होती है, तो इसका जिम्मेदार डब्ल्यूसीएल प्रशासन होगा।
अपना देश यह एक कृषि प्रधान देश के नाम से प्रसिद्ध है, पर चंद्रपुर जिले की खदानों को जल्द से जल्द भरकर उन्हें आम जनता के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराए। ऐसा निवेदन BRSP के जिल्हा महासचिव सुरेशभाऊ मल्हारी पाईकराव, विधानसभा उपाध्यक्ष – योगेश नगराळे, अँड. श्रीनिवास संगमवार घुग्घुस शहर अध्यक्ष – शरद पाईकराव, उपाध्यक्ष – मायाताई सांड्रावार, युवा अध्यक्ष ईश्वर बेले, युवा उपाध्यक्ष – दिपक दिप, महासचिव – अशोक आसमपल्लीवार, महिला आघाडी अध्यक्षा – रमाबाई सातारडे, सचिव जगदीश मारबते, भावनाताई कांबळे, पारिखाताई कांबळे, भाग्यश्रीताई भगत, जोशनाताई डांगे, राकेश कातकर, आदित्य सिंह, विलास पचारे, रवी निखाडे, सागर बिराडे, राकेश पारशिवे, सुमीत फुलकर, प्रवीण यादव, अशोक भगत, इरफान पठाण, अरविंद चहांदे, सचिन माहुरे, करण कारबांदे, रिनाताई निखाडे, कामीनाबाई हस्तक, विकास निखाडे, गणेश झोडे, सभी BRSP के टिम के सदस्य उपस्थित थे।