चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
रिपोर्ट :- हनिफ शेख, संवाददाता
दी. 28 फरवरी 2021
घुग्घुस: चंद्रपुर जिला प्रदुषण के मामले में टाप टेन की लिस्ट मैं है। जिसमें जिले में स्थित कई कारखानों का योगदान है जिसमें प्रमुख रूप से घुग्घुस स्थित लार्ड्स मेटल कम्पनी का भी योगदान रहा है। यह कम्पनी में कई बार सामाजिक संगठनों द्वारा आन्दोलन भी किया जा चुका है। यह कम्पनी हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। कुछ दिनों पुर्व पानी सप्लाई का बिल ना भरना और आज फिर लाॅयड्स मेटल स्टील आयरण कारखाना कंपनी मे कार्यरत कामगारो ने कंपनी प्रबंधन व्दारा पुरी डयुटी न मिलने से कंपनी के भितर, नाराज कामगारो ने काम बंद रखकर कंपनी प्रबंधक के खिलाफ काम बंद आंदोलन सुरू किया।
आज कारखाना मे फस्ट,और सेकंद सीफ्ट का काम प्रभावित रहा है जानकारी के अनुसार पिछले कुछ वर्ष से कंपनी प्रबंधक मजदूरो के साथ कुछ ऐसे गैर बर्ताव कर रही है, जिसके कारण मजदूरो को अब अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। उक्त समस्या से परीवार में आर्थिक समस्या आ रही है। घुग्घुस परिसर मे प्रदुषण फैलानेवाली इस कम्पनी मे तकरीबन 150 मजदूरो की आजिविका चलती है। मजदूरो का कहना है, यदी आज किये आंदोलन से कंपनी प्रबंधक नही जागता है, तो आनेवाले दिनो मे मजदूर कम्पनी के मुख्य व्दार पर ताला ठोको आंदोलन करेंगे। ऐसी चेतावणी मजदुरो ने कम्पनी प्रबंधन को दी है।