चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दी.24 फरवरी 2021
चन्द्रपुर जिले के घुग्घुस स्थित लाइट्स मेटल कंपनी फिर एक बार पानी के मामले में चर्चा में आई है। लाड्स मेटल कंपनी प्रदूषण के मामले में भी चर्चा में रही है। बीते कुछ वर्षों में कई सामाजिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों ने इस कंपनी के खिलाफ धरना आंदोलन तथा मोर्चा भी निकाला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 148.75 लाख रुपए पानी का बकाया बिल नहीं भरा गया है पानी पुरवठा विभाग द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे उप विभागीय अभियंता पाटबंधारे विभाग, चंद्रपुर के कार्यालय द्वारा आज दिनांक 24 फरवरी को सुबह 5:00 बजे के दौरान नाकोड़ा के जल नियंत्रण कक्ष को सील कर दिया गया है। जब तक बकाया बिल नहीं भरा जाएगा तब तक पानी की सप्लाई चालू नहीं की जाएंगी। पानी की सप्लाई बंद होने से कंपनी में हलचल मची हुई है, और कामों में रफ्तार नहीं के बराबर है।