छठ पूजा की तैयारियां शुरू चंद्रपुर में

22

छठ पूजा की तैयारियां शुरू

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि . 4/11/2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पूरी खबर:- चंद्रपुर विशेष रूप उत्तर भारतीयों द्वारा मनाए जाने वाले चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ घाटों की साफ-सफाई और पानी जमा करने का काम हो रहा है. छठ पूजा पूर्णतः प्राकृतिक रूप से मनाया जाने वाला एक ऐसा पर्व है जिसमें जल, जमीन, हवा, आकाश और सूर्य जीवन के पांचों तत्व समाहित होते हैं.

शुद्धता, स्वच्छता, पवित्रता के साथ मनाये जाने वाले छठ पर्व दिवाली के चौथे दिन से शुरू होता है. 5 नवंबर, मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा. 6 नवंबर, बुधवार को खरना, 7 नवंबर, गुरुवार को संध्या सूर्य अर्घ्य और शुक्रवार के सुबह सूर्योदय के अर्घ्य के साथ छठ पर्व संपन्न होगा. फल, फूल,कंद मूल, घी, मिट्टी का दीया, बांस की टोकरी और सूप, शुद्ध आटे और गुड़ का विधिवत रूप से बना प्रसाद सहित विभिन्न प्रकार से विधिवत 36 घंटे उपवास, धार्मिक गीत संगीत सब कुछ धर्ममय वातावरण में छोटे, बड़े, बुजुर्गों महिलाओं सभी एक दूसरे को सहयोग करते हैं. वेकोलि कॉलोनी दुर्गापुर स्थित छठ घाट की साफ सफाई पश्चात रंग रोगन का काम हो रहा है. दोनों टाकियों में पानी भरने का काम शुरू हो गया है. घाट परिसर के पेड़ पौधों पर सीरीज बल्ब लगाने और कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाने का काम शुरू हो गया. छठव्रतियों सहित श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन साउंड सिस्टम, गंगा आरती और जागरण कार्यक्रम के लिए बाहर कलाकारों को बुलाये जाने हैं.

भव्य जागरण कार्यक्रम और भव्य महाप्रसाद

7 नवंबर, गुरुवार की शाम को सूर्यास्त के अर्घ्य के तुरंत बाद विशेष रूप से प्रशिक्षित युवतियों द्वारा गंगा आरती कार्यक्रम होगा. उसके तुरंत बाद तुलसीदास रचित रामायण का सुंदरकांड का भव्य संगीतमय पाठ होगा. दूसरे दिन 8 नवंबर, शुक्रवार सूर्योदय के अर्घ्य के समय पर साउंड सिस्टम द्वारा छट्टी मैया की मधुर गीत संगीत का गायन होगा. तत्पश्चात छठव्रतियों द्वारा उपवास संपन्न के दौरान भव्य चाय वितरण किया जाएगा. 8 नवंबर, शुक्रवार की दोपहर 5 बजे से पटना के अर्चना गोस्वामी, बोकारो के शुभम भास्कर और जमशेदपुर के अमन परवाना इस प्रकार तीन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. कानपुर के म्यूजिशियन म्यूजिक देंगे. नागपुर के आर के इंटरटेन्मेंट ग्रुप के द्वारा दो दिनों तक साउंड और स्टेज लाइट वस्था की गई।