महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: संदिग्ध नकदी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
वरोरा: पुलिस ने 75 लाख रुपये की नकदी के साथ संदिग्ध वाहन को किया जब्त
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 29 अक्टूबर 2024
रिपोर्ट : अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :- महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर, नकदी तस्करों पर नकेल कसने के लिए एस.एस.टी. की तैनाती की गई है। जिले के विभिन्न स्थानों पर प्वाइंट नाकाबंदी और एफएसटी गश्त के जरिए अवैध नकदी की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
आज, 29 अक्टूबर 2024 को, पुलिस और एफएसटी टीम ने एक संदिग्ध चार पहिया वाहन की जांच की। वरोरा पुलिस स्टेशन की सीमा में जब वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई, तो उसे तुरंत वरोरा पुलिस स्टेशन लाया गया।
पूछताछ के दौरान वाहन मालिक ने 75,00,000 रुपये की नकद राशि की बात स्वीकार की। हालांकि, तस्करी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने नकदी जब्त कर ली। मामले की गहन जांच के लिए आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु और सहायक पुलिस अधीक्षक नयोमी साटम ने किया। वरोरा पुलिस और एफएसटी दस्ते ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को सफल बनाया।
पुलिस अधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।