चंद्रपुर में मोबाइल उपभोक्ताओं से की जा रही लूट
30 दिन का महीना, फिर 28 दिन का रिचार्ज, 4जी की दर और 2जी की स्पीड
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि . 13/10/2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर में मोबाइल फोन मालिकों को अचानक मोबाइल डेटा खत्म का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कई लोग साधारण मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं. ऐसे मोबाइल धारकों को रिचार्ज पर कुछ जीबी डेटा मिलता है. लेकिन मोबाइल साधारण होने के कारण इसका उपयोग ही नहीं किया जाता है. तो यह डेटा कहां जाता है, क्या मोबाइल डेटा का गला घोंटा जा रहा है? ऐसा सवाल उठ रहा है. कुल मिलाकर मोबाइल कंपनियों द्वारा ग्राहकों को लूटा जा रहा है. इंटरनेट, सोशल मीडिया और अब एआई के उपयोग के युग में, मोबाइल फोन मालिकों का प्रतिदिन आधा जीबी, दो जीबी डेटा कैसे खत्म हो जाता है? ये तो पना नहीं. कोई लगातार मोबाइल पर एक्टिव रहता है तो कोई दिन में कुछ देर के लिए मोबाटल का इस्तेमाल करता है सभी को मोबाइल डेटा खत्म होने का अनुभव हो रहा है. डेटा खत्म होते ही कम कीमत वाला रिचार्ज कराने में समय लगता है डेटा का उपयोग मोबाइल में इंटरनेट स्पीड,डाउनलोडिंग, वीडियो क्वालिटी आदि पर निर्भर करता है. एक कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि मोबाइल फोन की रेंज 4जी होती है. डेटा होने के बावजूद इंटरनेट काम नहीं कर रहा है. यह अनुभव किया गया है कि ऐसा अक्सर होता रहता है. इससे ग्राहकों में आक्रोश है. विभिन्न कंपनियां कुछ घंटों, एक दिन, दो-तीन दिनों के लिए छोटी राशि के डेटा रिचार्ज की सुविधा दे रही हैं. मोबाइल यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या इसे सिर्फ इसलिए पेश किया गया ताकि दिन का डेटा अचानक खत्म हो जाए और छोटे
रिचार्ज खत्म हो जाएं
तो यह डेटा कहां जाता है
मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय कुछ ही समय में आपके दिन का 50 फीसदी डेटा खत्म हो जाता है. ये मैसेज आता है. फिर मोबाइल धारक नेट का उपयोग कम कर देता है. इसके बाद डेटा खत्म होने का मैसेज आता है. इसके चलते मोबाइल फोन मालिकों का कहना है कि कई लोगों को न चाहते हुए भी कुछ घंटों के लिए रिचार्ज कराना पड़ता है. साधारण मोबाइल फ़ोन का उपयोग केवल बात करने के लिए किया जाता है. लेकिन जब रिचार्ज खत्म जाता है तो फिर कुछ जीबी डेटा भी मिलता है. चूंकि यह एक साधारण मोबाइल है, इसलिए इस डेटा का उपयोग नहीं किया जाता है, इसलिए मोबाइल मालिकों ने सवाल उठाया है कि डेटा कहां जाता है?