चंद्रपुर चुनावी मैदान में पूर्व पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे ने ठोकी ताल..

26

चंद्रपुर चुनावी मैदान में पूर्व पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे ने ठोकी ताल,

शिक्षा और बेरोजगारी पर किए बड़े वादे

चंद्रपुर, महाराष्ट्र से ब्यूरो अनूप यादव की रिपोर्ट

दि. 12 अगस्त 2024

पुरी खबर :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गहमागहमी अपने चरम पर है, और चंद्रपुर जिले से पूर्व पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। टीटीएन न्यूज़ से विशेष बातचीत में सुधाकर अंबोरे ने अपने 35 साल के प्रशासनिक अनुभव और जनता के प्रति अपने समर्पण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “अगर पार्टी ने मुझे टिकट दिया, तो मैं पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करूंगा। शिक्षा और बेरोजगारी के क्षेत्रों में बदलाव लाना मेरी प्राथमिकता होगी।”

कोयला खानों और उत्तर भारतीयों की समस्याओं पर देंगे ध्यान

चंद्रपुर में कोयला खानों में काम करने वाले उत्तर भारतीय और तेलुगु भाषी लोगों की समस्याओं पर विशेष जोर देते हुए अंबोरे ने कहा, “हमारे जिले में दशकों पहले आए इन लोगों की वेलीडिटी जैसी गंभीर समस्याओं का समाधान निकालना मेरा कर्तव्य है। यह समुदाय वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहा है, और मैं उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत

अंबोरे ने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी तंत्र को मजबूती देना जरूरी है। वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था ने शिक्षा को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। गरीब SC, ST और OBC बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं शिक्षा में सुधार कर, इन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रयास करूंगा।”

बेरोजगारी को देंगे प्राथमिकता

सुधाकर अंबोरे ने बेरोजगारी के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा, “शिक्षित युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, जो समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। मेरा उद्देश्य शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना है। इसके लिए मैं जिला प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर काम करूंगा, ताकि रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया जा सके।”


क्या कहा अंबोरे ने देखें पुरा विडियो 👇 👇 👇 


जनता की सेवा करने का वादा

चंद्रपुर में वर्षों से मौजूद बुनियादी समस्याओं का जिक्र करते हुए अंबोरे ने कहा, “एक घंटे की बारिश में शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम जनता की जीवन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है। मेरा उद्देश्य इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।”

अंत में, सुधाकर अंबोरे ने जनता से वादा किया कि वह हर मुद्दे पर उनकी आवाज़ बनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।