वेकोलि भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त वेकोली का हर्जाना देने से इनकार..!

48

वेकोलि भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त वेकोली का हर्जाना देने से इनकार..!


31 अगस्त को पीड़ित परिवार की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल


प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित गजानन मडावी ने दि जानकारी

चंद्रपुर/महाराष्ट्र 

दि. 30 अगस्त 2024

रिपोर्ट : अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 

पुरी खबर : घुग्घुस-वणी क्षेत्र में वेकोली की खदान में कोयला खनन के लिए की जा रही ब्लास्टिंग के कारण अमराई वार्ड में भूस्खलन हुआ और पूरा मकान सहित अन्य सामग्री लगभग एक सौ से दो सौ फीट के गड्ढे में दब गयी.  पीड़ित गजानन मडावी ने पत्र परिषद में जानकारी दी है कि वह शनिवार 31 अगस्त से अपने परिवार के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे करने जा रहे हैं. क्योंकि उन्होंने वेकोलि प्रशासन और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है लेकिन प्रशासन मुआवजा देने में आनाकानी कर रहा है.

सारा सामान भी जमीन दोस हो गया. 

  • गजानन रामचन्द्र मडावी अपने परिवार के साथ घुग्घुस के अमराई वार्ड नंबर 11 में रहते हैं।  सोमवार 26 अगस्त को घुग्घुस कोयला खान में किए गए विस्फोट से भूस्खलन हुआ और घर लगभग 100 फीट तक जमीन के निचे धंस गया.।  घर और उसका सारा सामान भी जमीन दोस हो गया.  पूरा परिवार घर से बाहर होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ.  इस संबंध में संबंधित शासन एवं प्रशासनिक अधिकारी स्तर पर समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ सूचना प्रस्तुत कर दी गई है तथा घटना हेतु मुआवजे की कुल राशि 13,76,890/- रूपये की मांग की गई है।

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगा. 

  • आज तक दो वर्षों से संबंधित स्तर पर उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण मैं पूरे परिवार के साथ 31 अगस्त से मांग पूरी होने तक वहीं पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगा.  गजानन मडावी ने परिषद में चेतावनी पत्र दिया है कि यदि घटना स्थल पर पीड़ित एवं उसके पूरे परिवार को किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो संबंधित शासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा.

पत्र परिषद में गजानन मड़ावी, उमा मड़ावी, मारोती जुमनाके, गणेश उइके, अमित बोरकर उपस्थित थे.