डॉ. दिलीप कांबले बहुजन समता पर्व  के नेतृत्व में  जनता के सवालों के साथ आक्रोश मोर्चा संपन्न 

39
 
डॉ. दिलीप कांबले बहुजन समता पर्व  के नेतृत्व में  जनता के सवालों के साथ आक्रोश मोर्चा संपन्न 
मोर्चे में हजारो के तादात मे महिला व पुरुष नागरिक शामिल हुवे
चंद्रपुर/महाराष्ट्र 
 
दि . २८ अगस्त २०२४
 
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 
पूरी खबर:-चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में, जनता के सामने समस्याओं का एक पहाड़ है। इसमें गरीब लोग, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक लोग बड़ी संख्या में पीड़ित हैं। इस समस्या के बारे में बात करने पर उन समस्याओं को हल करने के लिए, लोगों के प्रतिनिधि और जिला नगर प्रशासन असमर्थ प्रतीत होता है।
चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी झुग्गी धारकों को स्थायी स्थाई पट्टे दिया जाना चाहिए. प्रधान मंत्री के शहरी अवास योजना में रखी गई पट्टे की शर्त को हटा दिया जाना चाहिए. जिससे गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके. वही चंद्रपुर के शहर वासियों के बिजली बिल का भुगतान कम से कम 25% से किया जाना चाहिए
बहुजन समता पर्व के मुख्य संयोजन, और वरिष्ठ नेता ने सरदार पटेल स्कूल शिवाजी महाराज चौक से बहूजन समता परिषद ने बुधवार, २८अगस्त को सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक जन आक्रोश मार्च का निकाला गया.
आक्रोशमोर्चा मे राष्ट्रवादी काँगेस(शरद पवार गट) कार्यकारी जिल्हा  अध्यक्ष बेबीताई ऊयके, दिपक जैस्वाल, नंदू नागरकर, राहुल देवतळे, ऊबाटा गट राष्ट्रीय महासचिव राबनी किश्ती आदी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थीत थे