बारिश से चिचपल्ली गांव के लोग हुए बेघर और मूल रोड़ बंद

32
बारिश से चिचपल्ली गांव के लोग हुए बेघर और मूल रोड़ बंद
चंद्रपुर/महाराष्ट्र 

दि . २१ जुलाई 2024

रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
 
 

पूरी खबर:- चंद्रपुर जिले के चिचपल्ली गांव मे रविवार दि. 20 जुलाई को गांव के तालाब मामा तलाब सुबह 5 बजे के दौरान फुट जाने से तालाब का पानी गांव में घुस जाने से गांव में बाढ़ के हालात पैदा हो गए जिससे 300 गांव वासियों के घरों में 8 फिट तक पानी भर गया और उन्हें भारी नुक्सान सहन करना पड़ा वही एक ग्राम वासी की 40 से 45 बकरीया मर गई  चिचपल्ली गांव वासियों का रोज़मर्रा का जिवन अस्त व्यस्त हो गया खाने पीने की वस्तुएं बर्बाद हो चुकी कई घर भी गीर गए लोगो को जिला परिषद की स्कुल में रहने पर मजबूर होना पड़ा

गांव वासीयों ने बताया की इससे पहले भी यह तलाब फुट चुका प्रशासन ने उससे सबब नही लिया और स्थाई इन्तजार नही करने से आज फिर यह तलाब फुटा है जिससे गरीब गांव वासियों की जान पर बन आई है गांव वासियों का कहना है की उन्हें दुसरी जगह रहने का इंतजाम किया जाए या फिर तालाब का स्थाई प्रबंध किया जाए जिससे आने वाले समय में फिर से गांव वासियों को प्राकृतिक आपदा का सामना ना करना पड़े
बताया जा रहा है कि यह तलाब का बांध यदि मध्य रात्रि में फटना तो कई जाने जा सकती थी स्थानीय नागरिकों का कहना है की सरकार उन्हें नुकसान भरपाई दे और बार बार फुट रहे तलाब का स्थाई प्रबंध करें
दुसरी ओर अजयपुर के पास स्थित हायवे पुल के उपर 2 फिट पानी बहने से मुल रोड बंद हो गया है रास्ते में गाड़ियों की कतारें लगी है जंगल होने से वाहन चालकों को भी खाने पीने के समस्या उत्पन्न हो रही है