स्थानीय अपराध शाखा गढ़चांदूर क्षेत्र में मवेशी तस्करों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई..

124

स्थानीय अपराध शाखा गढ़चांदूर क्षेत्र में मवेशी तस्करों के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई..

150 मवेशियों के साथ 1.3 करोड़ रुपये का माल जब्त किया।


चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 01 मई 2024
रिपोर्ट : अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- माननीय पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुर्दशन ने स्थानीय अपराध शाखा चंद्रपुर को, चंद्रपुर जिले में चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए गए है. स्थानीय अपराध शाखा के निरिक्षक महेश कोड्डावार ने दस्ते के सदस्यों को अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किए.

आदेशानुसार दिनांक 01/05/2024  पुलिस स्टेशन, गढ़चांदुर क्षेत्र मौजा हीरापुर से गोपनीय सूचना के आधार पर गढ़चांदुर से अब्दुल अजीज अब्दुल उनका भाई जिनका नाम अब्दुल अनीस है। स्थानीय अपराध शाखा, चंद्रपुर की टीम ने गुप्तचरों की सुचना के आधार पर मौजा हीरापुर फार्म पर छापा मार कार्यवाही करने पर सामने आया की गडचांदूर मे अशोक लीलैंड कंपनी के ट्रक में क्षमता से अधिक गायों और बैलों (गोमांस) को इकट्ठा करके उन्हें अवैध रूप से कत्ल के लिए तेलंगाना राज्य में ले जा रहा था. इस कार्यवाही मे टाटा कंपनी के पिकअप, कुल सात वाहनों को रोककर वाहनों की जांच करने पर पाया गया कि उन्हें मोटे तारों से बाधकर तिरपाल से ढक कर बगैर चार पानी दिए वाहन में क्रुरता पुर्वक भरा गया था।

इस कार्यवाही में सात वाहनों में कुल 150 पशु एवं वाहन 1,30,00,000/- रु. (एक करोड़ तीन लाख रूपये) का माल जब्त किया गया है .तथा पुरी कार्यवाही मे कुल 15 आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया तथा पुलिस स्टेशन गडचांदूर में मामला दर्ज किया गया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों को आगे की जांच के लिए गढ़चांदुर की हिरासत में सौंप दिया गया है. वही वाहनों में गायों को नगर पालिका राजुरा कोंडवारा में जमा कर दिया गया।

उक्त कार्यवाही मा. पुलिस अधीक्षक श्री मुम्मका सुदर्शन साहेब चंद्रपुर, मा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु मैडम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनि हर्षल ओकरे, पौपनि विनोद भुरले, पोहवा/धनराज, पोहवा/स्वामीदास, पोहवा/अजय, पोहवा/प्रकाश, पोहवा/नगरे, पोहवा / नितिन, पोहवा / सुभाष, पोहवा / सतीश, पोहवा / किशोर, पोहवा / रजनीकांत, चपोहवा / दिनेश, नेपोशी / संतोष, पोशी / सेव, पोशी / प्रशांत, पोशी / मिलिंद स्थानीय अपराध शाखा, चंद्रपुर ने की है.

 

विषेश

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गढ़चांदुर थाना अंतर्गत बड़े पैमाने से सालों से गांव वंश की तस्करी की जा रही है. जिसपर कार्यवाही कर पुलिस विभाग के स्थानीय अपराध शाखा ने यह साबित भी किया है. पर इन गव वंश तस्करों पर गडचांदुर थाने की कार्यवाही का आकाल दिखाई पड़ रहा है. दुसरे राज्य में इतने बड़े पैमाने में गव वंश की तस्करी होना क्या यहां के थानेदार के संज्ञान में है या नही यह सवाल इस कार्यवाही से खड़ा हो रहा है? 

हमारे सुत्रो द्वारा पता चला है की गढ़चांदुर के कुछ ट्रैफिक विभाग के कर्मचारी खुलेआम वाहनों से हफ्ता वसुली करते रोड पर दिखाई दिए है? जिसमे सबसे बड़ा नाम शासन के रक्षक प्रशात एन्डे का सामने क्यों आ रहा है? जिसपर वसुली का जिम्मा सौंपा गया है?