प्रत्याशी के योग्यता और उनके कार्यो पर करें मतदान
चंद्रपूर/महाराष्ट्र
दि. 03 अप्रैल 2023
रिपोर्ट :- कामताकुमार सिंह, दुर्गापुर सवांददाता-
पुरी खबर :- वर्तमान लोकसभा चुनाव के पहला चरण के उम्मीदवारी वापस लेने के 30 मार्च के आखिरी दिन चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से किसी ने नाम वापस नहीं लिया। अब यह निश्चित हो गया है कि 15 उमीदवारों के बीच मुकाबला होगा। 19 अप्रैल के मतदान के दिन चंद्रपुर क्षेत्र के जनता को तय करना होगा कि 15 उम्मीदवारों में कौन सबसे अच्छा उम्मीदवार है जिसे निर्वाचित कर क्षेत्र के प्रतिनिधि को देश सेवा के लिए भेजना है।
19 अप्रैल को 15 उम्मीदवारों के बीच मतदान होगा। इसके लिए प्रचार का कार्य शुरू हो गया है। कार्यकर्ता अपने अपने उम्मीवारों के प्रचार में लग गये है। समर्थकों अपने प्रत्याशी के समर्थन में गली मोहल्ले में चर्चा अथवा बहस करते देखे जा रहे हैं।
देश भर में कुल 543 सांसद निर्वाचित होकर पहुचेंगे। इन्हीं में से कोई एक प्रधानमंत्री और कुछ सांसद मंत्री बनेंगे। कुछ सांसद समितियों के अध्यक्ष व सदस्य बनेंगे। हम चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र वासियों को दिल्ली के लिए ऐसे प्रत्याशी को निर्वाचित करना है जो अपने क्षेत्र में विकास कर सके। चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं को दिल्ली के सांसद में उठा सके। क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट ला सके।
ऐसे में अपने प्रत्याशी को चुनते समय उनका शिक्षण, उनके कार्यप्रणाली, काम कराने का पुराना रिकॉर्ड, उनका भाषण, व्यक्तिगत आचरण पर गंभीरता से ध्यान देने के बाद ही तय करें कि हमारा सांसद कौन हो?
योग्यता और कार्य पर करें मतदान
- लोकसभा का चुनाव मतलब हम देश का नेता चुनने जा रहे हैं। क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए अपने क्षेत्र से चुनकर दिल्ली में किसको भेजना हैं, इसका चुनाव है। ऐसे में हमें कुल 15 उम्मीदवारों में से ऐसे विशिष्ट प्रत्याशी को मतदान करना है, जो दिल्ली पहुँच कर चंद्रपुर क्षेत्र का नाम ऊँचा कर सके। इसके लिए जाति से ऊपर उठकर मतदान करना होगा। प्रत्याशी के योग्यता और उनके पिछले किये कार्यों पर ध्यान रखकर ई वि एम के बटन पर अंगुली दबाना होगा।
19 मार्च को होने वाले चुनाव में प्रत्याशी की योग्यता, कर्मठता, शालीनता, कार्यक्षमता के अलावा प्रत्याशियों के पिछले सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों का रेकॉड पर ध्यान देना जरूरी। 19 अप्रैल को होने वाला आम चुनाव देश के लिये होने वाला चुनाव है। देश का आर्थिक विकास, समाजिक सोहार्द, बॉर्डर सुरक्षा, देश का सम्मान, वितीय विकास और संतुलन, विदेश नीति जैसे बड़े कार्यो के लिए सांसद को चुनना है।
यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि उक्त चुनाव ग्राम पंचायत, जिला परिषद और विधानसभा का नहीं है अपितु देश का चुनाव है। ऐसे में हमें ऐसे प्रत्याशी को चुनने की जरूरत है जो देश भर के 542 सांसदों को मुकाबला कर सके।