राम मय हुईं नगरी, भक्ति में डूबा जिला
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, आसमान में गूंजा ‘जय श्री राम’
दि .21 जनवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर सोमवार को चंद्रपुर नगरी राममय हो गई. वहीं समूचा जिला प्रभु राम की भक्ति में डूबा रहा. अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह पूर्ण होते ही जिला ‘जय श्रीराम’ के जयघोष में गूंज उठा. राम मंदिर लोकार्पण समारोह के मद्देनजर जिले में पिछले 3 दिनों से रामभक्तों का आनंदोत्सव मनाया जा रहा है. 20 जनवरी से ही स्थानीय चांदा क्लब मैदान पर दीपोत्सव चल रहा था. आज यह आनंद चरम पर रहा. सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भक्तों में उत्साह भी चरम पर पहुंच नजर आया. शहर में सुबह से ही जगह-जगह राम भक्तों का जमावड़ा देखा गया. श्वेत और भगवा वस्त्र परिधान कर युवकों की टोलियां हाथ में राम ध्वज लिए वाहनों से गुजरती रही.शहर में जगह-जगह पर भक्तों की ओर से भंडारे और महाप्रसाद के वितरण भी किया गया. इसके लिए शहर में जगह-जगह पंडाल लगाए गए थे. राम मंदिर के लोकार्पण के औचित्य पर शहर के सभी मंदिरों में भी स्वच्छता के साथ-साथ सजावट की गई थी. मंदिरों के साथ-साथ शहर के अनेक मकानों और व्यापारी प्रतिष्ठानों पर की गई रोशनाई का भी आकर्षण रहा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जगह-जगह सीधा प्रसारण एलसीडी स्क्रीन पर किया गया. इसे देखने के लिए राहगीरों की भीड़ उमड़ी. अनेक जगहों पर शोभायात्रा और कलशयात्रा का भी आयोजन हुआ. जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शहर के कालाराम मंदिर में सपत्नीक दर्शन किए, उन्होंने यहां अयोध्या का सीधा प्रसारण देखा.