व्यापारी के खाते से उड़ाए 16.81 लाख
क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का दिया झांसा
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि .16 जनवरी 2024
रिपोर्टर :- रमाकांत यादव जिल्हा प्रतिनिधि ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पूरी खबर:-चंद्रपुर वरोरा साईं तुप्ति इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल नाम के दूकानदार का वरोरा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खाता था. अज्ञात व्यक्ति ने दूकानदार को बैंक से बोल रहे हैं, आपका क्रेडिट कार्ड ब्लाक हो रहा है, ऐसा बताकर झांसा देते हुए ओटीपी नंबर मांग लिया. उसके बाद व्यापारी को मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो गया. अज्ञात चोरों ने आनलाइन झांसा देकर व्यापारी के खाते से 16 लाख 81 हजार 999 रूपए आनलाइन उड़ाए. यह राशि राज्य के अलग-अलग बैंक खाते में चोरों ने आईएमपीएस, आरटीजीएस ट्रान्सपर के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया. वरोरा के व्यवसायी नरेश शंकर सहारे का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वरोरा शाखा में साईं तृप्ति इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेट्रिकल्स का खाता था. अज्ञात व्यक्तिाओं ने व्यापारी को 1 जनवरी को यूनियन बैंक से बात कर रहा है, उनका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर व्यापारी के मोबाइल फोन पर आया ओटीपी ले लिया. व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज आने से व्यापारी ने बैंक में जाकर पूछताछ करने पर मामला सामने आने पर व्यापारी ने खाता ब्लाक करने के लिए कहा. डेबिट कार्ड भी बंद कर दिया. लेकिन व्यापारी को पैसों की आवश्यकता होने के कारण एक सप्ताह बाद बैक में जाकर पुनः खाता शुरू करने की अपील की.
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
बैंक ने 11 जनवरी को खाता शुरू किया. लेकिन दूसरे दिन 12 जनवरी को खाते से आधे घंटे में ट्रान्सफर, आईएमपीएस, आरटीजीएस का उपयोग कर चोरों ने विभिन्न खातों में राशि ट्रान्सफर करना शुरू किया. कुल 16 लाख 81 हजार 999 रूपए चोरों ने उड़ाए. ऐसी शिकायत उक्त व्यापारी ने वरोरा पुलिस में दर्ज करायी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरोरा पुलिस ने तुरंत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.