सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने परप्रांतीय मजदूर को दिलवाए १२ लाख रु…

160
सुधीर मुनगंटीवार ने परप्रांतीय मजदूर को दिलवाए १२ लाख रु…
 
 
दुर्घटना में मजदुर की 7 उंगलियां कटिं..!
 
 
 
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 16 जनवरी 2023
रिपोर्ट :- अनुप यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 
 
      
पुरा घटना क्रम:-  दुर्घटना में घायल उत्तर प्रदेश के मजदूर को जननायक विकासपुरुष मानेजाने सुधीर मुनगंटीवार जी ने की मदद.
महाराष्ट्र राज्य के संभाजीनगर में १६ अक्टूबर को अमाप कंपनी, गंगापुर तहसील में मोनू रामबचन यादव , उम्र २३ वर्ष अपने भाई सोनू रामबचन यादव के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से काम करने गया।  १९ अक्टूबर को नियमित तौर पर वह कंपनी में मशीन पर कार्य कर रहा था। मोनू यादव के साथ कंपनी में कार्यरत कुलदीप सिंग भी मशीन चला रहा था। दोपहर के समय कुलदीप सिंह की मशीन खराब हो जाती है। वह मोनू यादव से मदद मांगता है और उसकी मशीन की मरम्मत करने चला जाता है। उस समय मोनू यादव का दोनों हाथ मशीन के जाब में था। उसी समय कुलदीप सिंह से गलती होती है और वह बंद मशीन को शुरू कर देता है। मशीन शुरू होते ही मोनू यादव के दोनों हाथ मशीन की जाब में दब जाते हैं। जिससे उसके दोनों हाथों की सात उंगलियां कट जाती है।
 दुर्घटना मे घायल मोनु का 75 दिनो तक गणेश एक्सिडेंट हास्पीटल बजाज नगर गंगापुर , संभाजीनगर में इलाज चलता रहा. कंपनी ने आनन-फानन में उसका उपचार तो करवाया पर कुछ आराम होते ही उसे गांव जाने के लिए सलाह देकर टाल मटोल का रवैया अपनाती नजर आई है. कंपनी के मालिक ने मोनु को गांव वापस जाने के लिए कहने लगा. और आश्वासन दिया गया कि ३ महिने बाद पुरी तरह ठीक हो जाने पर आपको हम पुण: नौकरी पर बहाल कर देंगे. कंपनी के रवैए का अनुमान लगाते हुए मोनु यादव ने चंद्रपुर जिले के बीजेपी के कट्टर कार्यकर्ता राजेश यादव से संपर्क किया और दुर्घटना की पुरी जानकारी दि राजेश यादव ने तुरंत ‘भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष  राहुल पावडे ” को इस घटना से अवगत कराया गया और राहुल पावडे ने केबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में संभाजीनगर में स्थित कंपनी से विचार-विमर्श करने के लिए कहा जिस पर राजेश यादव ने जिला अध्यक्ष राहुल पावडे के मार्मेंगदर्शन मे कंपनी से वार्तालाप कर अपना परिचय दिया. चंद्रपुर जिले के जाने-माने जननायक विकासपुरुष  सुधीर मुनगंटीवार की प्रेरणा से ओतप्रोत हो कर हम भारतीय जनता पार्टी चंद्रपुर में जनकल्याण के लिए कार्य करते हैं ऐसा परिचय देकर कंपनी प्रबंधन से बातचीत की गई. हमनें अमाप कंपनी को प्रथम मोनू यादव का उचित उपचार करवाए और उस उपचार का संपूर्ण खर्च कंपनी स्वयं उठाए, ऐसा सुधीर मुनगंटीवार की ओर से राजेश यादव ने आदेश दिया और तत्काल मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा. कंपनी प्रबंधन ने केबिनेट मंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार का नाम सुनकर नर्म रुख अपनाते हुए मोनु यादव का उपचार जारी रखा और मुआवजे के रूप में कंपनी ने दो दिन के भीतर में १२ लाख की राशि मोनू यादव के खाते में जमा करवाई.
इस पुण्य कार्य के लिए मोनू यादव का परिवार, पिता श्री रामबचन यादव, उनकी माता जी गांव के मुखिया राहुल यादव ने समस्त ग्रामवासियों ने केबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का अभिनंदन किया है।
कहा जाता है सुधीर मुनगंटीवार के विचार और उनकी कार्यशैली देश में कुछ ही नेताओं में देखी जाती है पर उनकी बराबरी और जनता देश के प्रति संवेदनशीलता चर्चा का विषय बन जाती है. कौन कहां है आज के दौर में किसी को किसी की खबर नहीं है, पर सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में जनता के लिए काम कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उतने की उर्जा के से जनता के लिए समर्पित दिखाई देते हैं आज चंद्रपुर जिले के केबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के माध्यम से हजार किलोमीटर दुर रह रहे परप्रांतीय मजदुर की मदद करना और उनके हृदय मे जगह बनाना किसी साधारण व्यक्तिमत्व के द्वारा संभव नही है.