चंद्रपुर शहर में हायवे किनारे वैध जगह की आड़ में पोद्दार का शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण.?

61

चंद्रपुर शहर में हायवे किनारे वैध जगह की आड़ में पोद्दार का शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण.?

चंद्रपुर/महाराष्ट्र

दि.12 डिसेंबर 2023

रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 

पुरी खबर :- चंद्रपुर शहर में काफी हद्द तक अतिक्रमण कर लोगों ने कब्जा कर रखा है. चंद्रपुर शहर में महसूल प्रसासन की जगह पर बड़ी बड़ी बस्तीयो में नागरिकों ने लाखों रुपए लगाकर मकान बनाकर कब्जा किया हुआ है. वहीं अब तो जगह कब्जा करना, पैसे देकर खरीदना या फिर गुन्डे भेजकर धमकी देना और फिर उसपर कब्जा कर करोड़ों की अवैध प्रापर्टी बनाना, यह चंद्रपुर शहर का अवैध बिजनेस अडानी अंबानी के शेयरों से करोड़ों रुपए के उछाल पर चल रहा है. इस ओर प्रसासन ने आंखें मुंद रखी है. चर्चा है कि पुरे प्रसासन को घरपोच लक्ष्मी के दर्शन करा दिए जाते हैं.

इसी प्रकार का मामला चंद्रपुर शहर से कुछ ही किलोमीटर पर देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार रैय्यतवारी काॅलरी बीएमटी चौक से शिव मंदिर बायपास रोड क्रास कर वेकोली (WCL) 3 नंबर कोयला खान के बाजु से जाने वाले रास्ते से फुकटनगर रास्ता जो बन रहा है. उसे वेकोली चिमनी के बाजु से सिधा डॉक्टर पोद्दार के खरीदें गए प्लांट से लगकर बल्लारपुर बायपास पर टच होना चाहिए.

बस पुरा झोल हि यह है और फुकटनगर से शिव मंदिर बायपास को टर कर रहे रास्ते को प्रसासन से मिलिभगत कर डायवर्ट किए जाने की नाकाम कोशिश जारी है. पुरा मामला सेट हो चुका है. बाजु में अतिक्रमण पर रह रहे अनिल को अंगुर दिखाएं जा रहे हैं. बाय पास रोड टच जगह लगभग 2000 स्क्वेयर फीट बताई जा रही है. जिसकी मार्केट वैल्यू 20 करोड़ आंकी जा रही है. इतनी बड़ी जगह को प्रसासन को जेब में रख कर कब्जा करना आश्चर्यजनक है. और किसी सामाजिक व्यक्ति द्वारा जिसने समाज में कई स्कूल और दवाखाने खोले हैं. इसकी जांच होने की चर्चा जोरों पर है. अभी कुछ दिन पुर्व बच्चों से अभद्र व्यवहार की घटना इन्हीं महोदय के स्कुल में घटित हुई थी.