प्रवीण रोडे और प्रमोद उपारे ने इंसानियत की मिशाल पेश की…

83

प्रवीण रोडे और प्रमोद उपारे ने इंसानियत की मिशाल पेश की…

चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 08 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क

पुरी खबर :- सुमन मड़ावी चंद्रपुर से पेंशन लेकर ऑटो से वापस मोहरली जा रही थी. घर जाने के दौरान पदमापुर कोयला खान के पास महाकाली मंदिर के सामने उनके बैग गिर गया. कुछ समय बाद प्रवीन रोड़े और प्रमोद उपारे के वहां से गुजरते समय रास्ते में गिरा  बैग दिखाई दिया. उन्होंने बैग में देखा तो उसमें कुछ ओरिजनल कागजात और 11500 रुपए दिखाई दिए.

प्रवीण रोडे और प्रमोद उपारे ने इंसानियत दिखाते हुए आगे पुछताछ की तो वह बैंग सुमन मंडावी मोहरली गांव की बुजुर्ग महिला होने की जानकारी मिली. सुमन मंडावी को खोजते हुए मोहरली जाकर प्रवीण रोडे और प्रमोद उपारे ने इंसानियत दिखाते हुए पैसों और कागजात का बैग सुमन मंडावी को सही सलामत वापिस किया.

आज कुछ रुपए के लिए भाई भाई से लड़ रहा, कुछ रुपयों के लिए दोस्ती और रिश्तों की हत्या हो रही है.
इस माहौल में प्रवीण रोडे और प्रमोद उपारे ने बुजुर्ग महिला का पैसो से भरा बैग वापर कर इन्सानियत को जिन्दा रखा है.