ग्रामपंचायत ही रहेगा दुर्गापूर
ग्रावासियों में दिख रही चिंता
रिपोर्ट : रमाकांत यादव जिला प्रतिनिधी • ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
दिनांक:०८/११/२०२३
चंद्रपुर/ महाराष्ट्र
सविस्तर बातमी:- नेताओ के हठ धर्मी के कारण मनपा चंद्रपुर का विस्तार अधर में लटका हुआ है. इसके कारण चंद्रपुर मनपा का ग्रेड डी ही रहने वाला है. ग्रेड डी का मतलब चंद्रपुर महानगरपालिका तो है. परंतु सबसे नीचे का ग्रेड का है. इस वजह से राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाले निधी भी कम ही मिलेगी. राज्य पर पकड़ रखने वाले बड़े बड़े नेता चंद्रपुर निवासी है. मनपा चंद्रपुर की ग्रेड बढ़ने की कोई संभावनायें नहीं दिख रही है. मनपा चंद्रपुर का ग्रेड बढ़ाना है तो मनपा का विस्तार करना जरूरी होगा.
सत्ता पक्ष चाहे तो दो महीने में मनपा विस्तार : सत्ता पक्ष के विधायक और पालकमंत्री चाहे तो कुछ महीनों में मनपा का विस्तार हो जाएगा. साथ ही डी श्रेणी की चंद्रपुर मनपा एक अंक ऊपर होकर सी श्रेणी के दायरे में आ जायेगा. चंद्रपुर के विधायक किशोर जोरगेवार विधायक हैं जबकि सुधीर मुनगंटीवार जिले के पालकमंत्री हैं. चंद्रपुर मनपा का विस्तार उक्त दोनों नेताओं के हाथों में हैं. मनपा विस्तार में आने वाले ग्राम पंचायतोंउर्जानगर, दुर्गापुर, पडोली, दाताला, गट ग्राम पंचायत अंबोरा लखमापुर सहित अन्य ग्राम पंचायतों का विकास लगभग रुका हुआ है. बस स्टैंड नहीं है, सब्जी मार्केट रोड पर लगता है, जनसंख्या के हिसाब से अच्छे बड़े अस्पताल नहीं हैं, कोई ढंग का खेल मैदान नहीं, स्ट्रीट रोड लाइट की संख्या कम है, उसमें भी कई बंद हैं. नाली सफाई जैसे अनेकों बुनियादी समस्यायें मुंह बायें खड़ी हैं. ग्राम पंचायत के सहयोग से ओपन स्पेस और रोड का अतिक्रमण इन क्षेत्रों में आम बात हो गई है.
- मनपा विस्तार की संभावनाएं नहीं
पिछले कुछ सालों से मनपा विस्तार के लिए पत्राचार शुरू था. ऐसा लग रहा था कि मनपा चंद्रपुर के विस्तार के बाद ही चुनाव हो पायेगा. लेकिन यह सब स्टंटबाजी ही निकला.
सच तो यह है कि कोई भी जिम्मेदार नेताओं व अधिकारियों का मनपा के विस्तार की ओर ध्यान नहीं है.
इसके लिए बहाना यह बताया जा रहा है कि मनपा विस्तार में आनेवाले ग्राम पंचायत अपने यहां से मनपा में शामिल होने के लिए प्रस्ताव पास कर के भेजें.
मनपा से क्या-क्या लाभ?
चंद्रपुर शहर से सटा हुआ ग्राम पंचायत अगर मनपा विस्तार में आता है तो एक झटके में ग्रामीण नागरिक से शहरी नागरिक बन जाएंगे. सिटी बस का आवागमन शुरू हो पाएगा. किसी भी बांधकाम को इस्टीमेट बनाने से लेकर निर्माण करवाने तक मनपा का स्वयं का इंजीनियर होगा. नाली रोड व ओपेन स्पेस पर किये गए अतिक्रमण हटाने के लिये उनके पास दस्ता होगा. लावारिस कुत्ते सहित अन्य जानवरों को बन्दोबस्त करने के लिए अलग से दस्ता होगा. रोड, नाली, रास्ता की गुणवता, साफ-सफाई और चौक, चौराहों पर सौदींकरण, ओपेन जिम की व्यवस्थाओं में सुधार होगी. मनपा विस्तार में शामिल होने पर अपनी संपतियों की कीमत बढ़ जाएगी. मनपा में शामिल होने पर स्वत: ही पहले दिन से शहर वाला स्टेटस प्राप्त हो जाएगा. ग्राम पंचायत के मुकाबले मनपा में शामिल होने पर अनेकों लाभ हो पायेंगे.
– कमलेश सातपुते, कामताकुमार सिंह