एसीसी सीमेंटनगर के माउंट कार्मेल स्कूल के पास बने अवैध कोयला डिपो को हटाएं
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे की पालक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार से मांग
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 03 डिसेंबर 2023
रिपोर्ट :- अनुप यादव, ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
पुरी खबर :- भायुमो क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेक बोधे द्वारा चंद्रपुर के पालक मंत्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को दिए गए बयान में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देवराव भोंगले के मार्गदर्शन में माउंट कार्मेल के पास एसीसी कंपनी द्वारा बनाए गए अवैध अँश और कोयला डिपो को तुरंत हटाने का अनुरोध किया गया है। स्कूल, जो कि सीमेंटनगर में एसीसी कंपनी से सटा हुआ है, जो घुग्घुस से नजदीक है।
निवेदन पर संज्ञान लेते हुए पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कलेक्टर चंद्रपुर को अवैध कोयला डिपो के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
और खबर👇👇👇
घुग्घुस क्षेत्र में एसीसी कंपनी प्रबंधन ने बार-बार गलत फैसले लिए हैं। एसीसी कंपनी ने स्कूल के बगल में अवैध कोयला डिपो (stock) बनाया है और माउंट कार्मेल स्कूल के हजारों छात्र प्रदूषण के कारण सांस लेने में समस्या से पीड़ित हैं। स्कूल में भारी मात्रा में सफेद धूल आ गई है और पूरा स्कूल कोयला डिपो में तब्दील हो गया है.
उसगांव की ओर जाने वाली पारंपरिक सड़क को एसीसी कंपनी ने बंद कर दिया है, जिससे उसगांव के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है. माउंट कार्मेल स्कूल से सटे मेन रोड पर एक नया अँश कोल डिपो खोला गया। इस डिपो के लिए उसगांव गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को बदल दिया गया था। स्कूल की ओर जाने वाली सड़क राख और धूल के ढेर से अटी पड़ी है। स्कूल बस, ऑटो व भारी वाहनों को संकरी सड़क से गुजरना पड़ता है. एसीसी कंपनी पैसे कमाने के लिए छात्रों और नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। उसके अनुसार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे ने प्रतिनिधि मंडल के साथ एसीसी कंपनी प्रबंधन से मुलाकात की और एक निवेदन दिया.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे, भाजपा के अंसन तंद्रा, संजय तिवारी, संतोष नुने, हनीफ मोहम्मद, किरण बंदुरकर, राजेश मोरपका, स्वप्निल ज़ाडे और कार्यकर्ता उपस्थित थे।