समाज के सभी लोगों को संगठन से जोड़ कर ब्राह्मण समाज को दी जाएगी मजबूती
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 27 नवंबर 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क, जिला संवाददाता
पुरी खबर :- दिनांक 25/11/2023 को हिंदी ब्राम्हण समाज ,चंद्रपुर की तुकुम दुर्गापुर प्रभाग द्वारा सुमित्रनगर स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ और स्नेह मिलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी ब्राह्मण परिवारों को एक सूत्र में पिरोकर ऋषियों, मुनियों व ब्राह्मणों की परंपरा को आगे बढ़ाकर मानव जाति की सेवा करना है।हिंदी ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि ब्राह्मणों की एकता से बदलेगी देश व समाज की तस्वीर तथा सामाजिक उत्थान मे सभी क्षेत्रों मे ब्राह्मण समाज का मजबूत दखल होना चाहिए।
हिंदी ब्राम्हण समाज के मार्गदर्शक श्री मथुरा प्रसाद पांडेय जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मौजूदा दौर मे संवैधानिक व्यवस्था मे अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वयं संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए।
वरोरा नाका दुर्घटना का विडियो देखे 👇👇👇
_हनुमान मंदिर के अध्यक्ष श्री सुधाकर बोंडे जी एवं सचिव श्री हरिश्चंद्र भाकरे जी ने आयोजन संपन्न करने हेतु अनुमति प्रदान की,समाज के द्वारा उनका भी सत्कार किया गया, स्थानीय भूतपूर्व पार्षद श्री सुभाष भाऊ कासनगोट्टूवार जी भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर भविष्य में सम्पन्न होने वाले किसी भी प्रकार के आयोजन में सहयोग करने का आश्वासन दिया, हिंदी ब्राम्हण समाज के द्वारा उनका भी मंत्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
इस आयोजन में 300 से भी अधिक विप्र बंधु परिवार सहित उपस्थित रहकर तन मन धन से समाज को मजबूत बनाने के लिए संकल्पित हुए। विप्र समाज के ज्येष्ठ , श्री पंडित मथुरा प्रसाद पांडे जी,श्री विद्यानंद चौबे जी , श्री जलांदर पांडे जी, श्री सुरेंद्र प्रसाद चौबे जी, श्री अजय मिश्राजी,श्री मिथलेश पांडे जी , श्री श्रीकांत उपाध्याय जी, श्री रजनीश त्रिपाठी जी,श्री दीपक पाठक जी, श्री राकेश तिवारी जी, श्री राकेश मिश्राजी, श्री प्रतीक तिवारी जी, श्री श्यामलाल पांडे जी, श्री प्रकाश उपाध्याय जी,श्रीमती शकुंतला पांडे जी,का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।_
आयोजन में उपस्थित वरिष्ठ विप्रबंधुओं का भी दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। आयोजन को सफल बनाने में दुर्गापुर प्रभाग के श्री कृपाशंकर उपाध्याय जी, श्री दीपक पाठक जी, श्री दुर्गेश चौबे जी , श्री ओम प्रकाश पाठक जी ने अथक प्रयास किया।
स्नेह मिलन आयोजन में हिंदी ब्राम्हण समाज के गणमान्य … श्री डॉक्टर शैलेंद्र शुक्लाजी,..श्री श्रीप्रकाश पांडे जी, श्री अनंत तिवारी जी, श्री सुशील मिश्राजी, श्री सुभाष त्रिपाठी जी,श्री धीरेंद्र मिश्रा जी, श्री सुरेंद्र तिवारी जी, श्री उमेश दुबे जी, श्री एस डी मिश्राजी, श्री अशोक शर्माजी, श्रीदेवी गौतम जी, श्री मनीष पांडे जी, श्री अमित मिश्राजी , श्री राजेश मिश्राजी, श्री विनोद मिश्राजी, श्री राकेश पांडे जी, श्री ब्रिजेश तिवारी जी,श्री शशीभूषण पांडे जी,श्री अमन दुबेजी उपस्थित रहे।
आयोजन का समापन महाप्रसाद के साथ हुआ,करीब 400 से अधिक परिजनों ने इसका लाभ लिया।