अवैध मुरुम खनन मामला  सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को आदेश.

118
अवैध मुरुम खनन मामला 
 
सुधीर मुनगंटीवार ने जिलाधिकारी को आदेश.
 
पुरे तिरवंजा मोकासा, चक तिरवंजा की ड्रोन कैमरे से निरीक्षण कर, मामले का खुलासा करे. संस्थापक अध्यक्ष अनुप यादव
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 22 नवंबर 2023
रिपोर्ट :- रमाकांत यादव ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क 
 
 
पुरी खबर:- पिछले कुछ दिनों पूर्व SDM मुरुगनाथम और तहसीलदार की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मुरुम खनन में पकड़े गए वाहन क्रमांक MH-34-AB-8555 को प्रसासकीय इमारत में खड़ा किया गया था जिसमें यह वाहन शामकांत येरे के नाम पर RTO कार्यालय मे रजिस्टर्ड है. यह पुरी कारवाई SDM तथा तहसील कार्यालय की थी पर जानकारी के अनुसार इस वाहन को बगैर चालान या दंडात्मक कार्रवाई के हि छोड़ दिया गया है.कारण बताया जा रहा है की वाहन मालिक ने पकड़े जाने के बाद तथा प्रसासकीय इमारत में लगाने के बाद टिपी जमा की गई. पर मामला खुलने पर ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज चैनल की टीम के द्वारा निरीक्षण करने पर मामले का खुलासा हुआ और देखा गया की वह मुरुम से भरा ट्रक भद्रावती तहसील अंतर्गत तिरवंजा मोकासा गांव मे बड़े पैमाने पर अवैध तरह से मुरुम का उत्खनन किया है. जिसमें बड़ी मात्रा में महाराष्ट्र सरकार का राजस्व डुबोया जाने की घटना प्रत्यक्ष रूप से सामने आई. इस पुरी घटना को गंभीरता से लेते हुए ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज चैनल ने अपने चैनल में सबसे पहले खबर चलाई थी
जिसका असर भी देखने को मिल रहा है इस विषय को राजनीतिक पार्टी तथा संगठनाओ ने गंभीरता से लिया और शिकायत और निवेदन का दौर शुरू हुआ। जिसमें अनुपम बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अनुप यादव ने प्रसासकीय अमले से शिकायत की है की पुरे तिरवंजा मोकासा परिसर की ड्रोन कैमरे से जांच कराई जाए. जिससे पुरे परिसर में जगह जगह अवैध माफियाओ के किए गए कारनामो का खुलासा हो सके.
इसी प्रकार अनुपम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष ने मां. पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को इस विषय को प्रत्यक्ष बताया जिसे मां. मुनगंटीवार ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी को आदेश जारी कर अपराधियों और अधिकारियों की जांच कर गुनाह दर्ज करने के लिएं कहा है.