राष्ट्रीय समाज पक्ष की ओर से छठ पूजा पर सभी उत्तर भारतीय को चाय वितरण का कार्यक्रम संपन्न
मुख्य संपादक: अनूप यादव • ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट : रमाकांत यादव जिला प्रतिनिधी • ग्लोबल महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
दि २०/४/२०२३
विशेष रूप से उत्तर भारतीय द्वारा मनाया जाने वाला चार दिवसीय छठ पूजा पर्व शुक्रवार के नहाय खाय के साथ शुरू होकर 18 नवंबर शनिवार को खरना, 19 नवंबर रविवार को संध्याकालीन सूर्य अर्घ्य तथा दूसरे दिन 20 नवंबर प्रातह कालीन सूर्य अर्घ्य के साथ छठ पर्व की पूर्णा हुति हो गई है.
खुले में समुंदर, नदी, नाले, तालाब अथवा झरना किनारे खड़ा होकर सूर्य अर्घ्य मनाये जाने वाले छठ त्योहार में बड़ी ही विधि व नियम का पालन किया जाता है.
शुद्घ गेहूँ के आटा में कई प्रकार के अन्य सामग्री मिलाकर ठेकुआ बनाया जाता है. विभिन प्रकार के कंदमूल, फल सहित कई अन्य प्रकार के प्रसाद के साथ पूजा याचना और सूर्य अर्घ्य किया जाता है. पूर्ण रूप से प्राकृतिक से जुड़े छठ पूजा कार्य में पांचों तत्व अग्नि, जल, पृथ्वी, पवन और आकाश सम्मिलित त्योहार है. सादगी, स्वच्छता, विनम्रता से ओतप्रोत छठ त्योहार में पीला रंग का बड़ा महत्व है. पुष्प, फल, कन्दमूल, मिट्टी का दिया, मिट्टी की बेदी, शुद्ध घी, बांस का सूप और दउरा, पीतल की थाली – लोटा, पीला वस्त्र, चादर सहित अन्य सामग्री की जरूरत पड़ती है. सुमधुर गीत-संगीत, वाद्ययंत्र, जागरण कार्य भी एक अहम स्थान रखता है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय समाज पक्ष की ओर से दूसरे दिन 20 नवंबर के सुबह सूर्य अर्घ्य के बाद चाय का वितरण किया गया है. यह पुरा कार्यक्रम राष्ट्रीय समाज पक्ष के जिला अध्यक्ष रमाकांत यादव के मार्गदर्शन में हुआ है. जिसमें सहयोगी चेतन येवले, सुखराम प्रजापति, धनोज यादव, दिपक वर्मा, विनोद सोनकर, मनजीत यादव, सन्नी सिंह, त्रिभुवन वर्मा, आदि कार्यकर्ताओ तथा पद अधिकारीयों की उपस्थिति रही.
इस पुरे कार्यक्रम में मुख्य उपस्थितों में विदर्भ महासचिव संजय कन्नावार तथा विदर्भ वाहतुक आघाड़ी के अनुप यादव की प्रमुख उपस्थिति रही है.