बदले समय से रवाना हुई बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर
Chandrapur Nov 06, 2023
मुख्य संपादक: अनूप यादव • ग्लोबल
महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
🔘 रिपोर्ट : रमाकांत यादव जिला प्रतिनिधी • ग्लोबल
महाराष्ट्र न्यूज नेटवर्क
सविस्तर बातमी / 01316 वर्धा बल्लारशाह मेमू पैसेंजर समय परिवर्तन होने पश्चात 4 नवंबर को शाम 5की बजाय 6.30 बजे रवाना किया गया.इस मौके पर राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषदNRUCC सदस्य अजय दुबे के नेतृत्व में ट्रेन चालक आर आर घोशालकर के साथ साथ स्टेशनअधीक्षक नंदनवार,चीफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत दास,चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर के सेन तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पाठक का सत्कार किया गया.
अजय दुबे ने इस मौक़े पर कहा कि वरिष्ठ ZRUCC सदस्य श्री दामोदरजी मंत्री,चंद्रपुर रेल सुविधा संघर्ष समिति के साथ मिल कर किए गए संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध हुई है.
जिसमे मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश लालवानी का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ है.इस मौके पर मिथिलेश पांडे,सुजीत निर्मल,शेख करीम, आनंद तिवारी,संदीप पोडे,सूरज वाजपेई,शेख लाल,सूरज कुमार लालवानी,रामदास दुर्योधन,राज निषाद, सुखदेव ठाकुर,बालाजी गुट्टे,शंकर कोमलवार,विल्सन बोज्जा,अभिषेक इदनुरी,बुधराज निषाद, शालिक गोरडवार, नमित डांगे,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.