वॉइस ऑफ मीडिया के जिला कार्याध्यक्ष बने राजू बिट्टूरवार
पिछले कई दशकों से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी लेखनी की धाक जमाई.
चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि.20 अप्रैल 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता चंद्रपुर
पुरी खबर:- दिनांक 19 अप्रैल 2023 को वॉइस ऑफ मीडिया डिजिटल विभाग के जिलाध्यक्ष विजय सिद्धावार गुरुजी ने चंद्रपुर जिला कार्यकारणी घोषित की जिसमें चंद्रपुर जिले से 25 से अधिक पदों में जिले के तथा शहर के तहसील स्तर के पत्रकारों को पद देकर वॉइस ऑफ मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है।
जिसमें चंद्रपुर शहर के विदर्भ आठवडी साप्ताहिक पेपर तथा विदर्भ आठवडी न्यूज़ पोर्टल के मुख्य संपादक राजू भाऊ बिट्टूरवार को जिला कार्य अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया है। राजू बिट्टूरवार पिछले कई दशकों से पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी धाक जमाए हुए हैं उनके शब्दकोश में ऐसे कई शब्दों के तीर है जिससे प्रशासन हो या भ्रष्टाचार व्यवस्था उन्हें उखाड़ फेंकने में काफी कारगर साबित होते आए हैं उन्होंने समाज में अपनी जिम्मेदारी बड़ी ही प्रामाणिकता और निडरता से निभाई है शांत स्वभाव और कम शब्दों में ज्यादा बोलना उनकी विशेषता रही है
आज राजू बिट्टूरवार जी हर वर्ग में अपना स्थान बनाए हुए हैं युवाओं को पत्रकारिता क्षेत्र में प्रोत्साहन देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनके सिखाएं हुए डिजिटल पत्रकार आज उनके ही चरण कमल पर आगे बढ़कर एक मुकाम हासिल कर रहे हैं राजू बिट्टूरवार एक नाम ना रह कर नए युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
जिलाध्यक्ष विजय सिद्धावा जी ने जो कार्यकारणी घोषित की है उस कार्यकारणी में जिले के हर तहसील के प्रतिष्ठित डिजिटल पत्रकारों का समावेश है श्री सिद्धावार जी ने कार्यकारिणी गठित करते हुए विशेष रूप से युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जिसमें मनोज पोतराज , संजय कन्नावार, भैरव दिवसे जैसे युवाओं को शामिल कर आने वाली पीढ़ी की एक रूपरेखा को बढ़ावा देने का कार्य किया गया है।
व्हाईस ऑफ मीडिया डिजिटल विभागाची जिल्हा कार्यकारणी जाहीर
अध्यक्ष
विजय सिद्धावार (पब्लिक पंचनामा)
कार्याध्यक्ष
राजू बिटटूरवार (विदर्भ आठवडी),
उपाध्यक्ष
संजय कन्नावार (चंद्रपूर क्रांती),
मनोज पोतराजे (महाराष्ट्र ३४)
कोषाध्यक्ष
अनूप यादव (संपादक-ग्लोबल महाराष्ट्र)
कार्यवाह
मनिष रक्षमवार (खबर महाराष्ट्राची),
संघटक –
अरूण वासलवार (अरूणोदय)
सहसंघटक
संतोष येनगंदलवार (सीबीएन न्यूज)
सरचिटनिस
भैरव दिवसे (आधार न्यूज नेटवर्क)
सहचिटनिस
अशोक येरमे (मूल टूडे)
जनसंपर्क प्रमुख (प्रसिध्दी प्रमुख)
सुलेमान बेग (वन समाचार)
कार्यकारणी सदस्य
श्रीहरी सातपुते (सीटिव्ही)
रंजिता नायडू (पब्लिक अॅप),
कुमूदिनी भोयर (पब्लिक मीडिया)
तालुका अध्यक्ष
चंद्रपूर तालुका अध्यक्ष
हिमायू अली (आरटीआय न्यूज),
बल्हारपूर तालुका अध्यक्ष
शंकर महाकाली (सुवर्ण भारत),
राजूरा तालुका अध्यक्ष
दिपक शर्मा (आमचा विदर्भ),
मूल तालुका अध्यक्ष
अमीत राऊत (मूल लाईव),
कोरपणा तालुका अध्यक्ष
मुमताज अली (कोरपना लाईव),
सावली तालुका अध्यक्ष
राकेश गोलपेल्लीवार (जनसेवा न्यूज),
ब्रम्हपुरी तालुका अध्यक्ष
विनोद चौधरी (ब्रम्हवार्ता),
नागभीड तालुका अध्यक्ष
यश कायरकर (पब्लिक पंचनामा),
सिंदेवाही तालुका अध्यक्ष
मिथून मेश्राम (पब्लिक समाचार),
चिमूर तालुका अध्यक्ष
विलास मोहीनकर (पब्लिक पंचनामा),
भद्रावती तालुका अध्यक्ष
अतुल कोल्हे (चांदा ब्लास्ट),
वरोरा तालुका अध्यक्ष
आलेख रट्टे (पब्लिक पंचनामा),
पोंभूर्णा तालुका अध्यक्ष
आशिष नैताम (लोकहित महाराष्ट्र),
जिवती तालुका अध्यक्ष
शब्बीरभाई (लोकशाही भारत)
गोंडपिपरी तालुका अध्यक्ष
युवराज फलके ,स्वराज्याचा अरूणोदय