15.33करोड़ के जलशुद्धिकरण केंद्र व टंकी का भूमिजन
स्वागत से विभोर मुंगटीवार ने वार्ड नं 3 के सारी मांगो को पूरा करने का किया वादा
चंद्रपुर महाराष्ट्र
दि. 10 अप्रैल 2023
रिपोर्ट:- कुन्दन सिंह संवाददाता, दुर्गापुर
पुरी खबर दुर्गापुर – क्षेत्र के विधायक, जिले के पालकमंत्री व राज्य के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शनिवार के शाम को दुर्गापुर में 15.33 करोड़ का जलशुद्धिकरण केंद्र, वाटर टैंक व पाइप लाइन कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
पूर्व सरपंच व वार्ड नं 3 के सदस्य श्रीनिवास जंगमवार ने अपने वार्ड की पानी की समस्या को देखते हुए हर घर जल मिशन के तहत पिछले कई वर्षों से दुर्गापुर में एक और अतिरिक्त जलशुद्धिकरण केंद्र निर्माण करने की मांग करते रहे थे। जिसे पालकमंत्री मुनगंटीवार ने 1 नवंबर 2022 को प्रशासनिक मंजूरी दी। जिसका विधिवत भूमिजन शनिवार को हुआ।
Read more news 👇👇👇
चंद्रपुर शहर के IPL सट्टेबाजों पर LCB की कमर तोड कार्यवाही..!
साढ़े 7 लाख लीटर का टैंक का होगा निर्माण
एक और साढ़े 7 लाख लीटर क्षमता वाला जलापूर्ति केंद्र बनने से खुश जनता ने श्रीनिवास जंगमवार के नेतृत्व में पालकमंत्री को जबरदस्त स्वागत किया। मुनगंटीवार ने सर्वप्रथम बाबा साहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर हार पहनाकर दुर्गापुर का दौरा की शुरुआत की। उसके बाद जनता ने उन्हें हार, गुलदस्ता शाल श्रीफल देकर स्वागत किया। ढ़ोल, नगारा, नृत्य, जोरदार फटाका के गूंज उन्हें जहां स्वागत किया, वही खुली जीप पर खड़े मुनगंटीवार के साथ उत्साही युवकों ने बाइक रैली निकाली। रैली के रास्ते में रिझरेक्सन फेलोशिप चर्च के पास्टर प्रकाश भगत और उनके साथियों सहित सभी वर्गों के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों सहित युवकों ने जगह जगह पर उन्हें स्वागत किया।
5 धर्मो के गुरुओं की उपस्थिति में भूमिपूजन
यह पहली बार देखा गया कि दुर्गापुर जैसे गाँव में सर्वधर्म भाव के साथ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध के पांच धर्मों के 6 धर्म गुरुओं की विशेष उपस्थिति और आशीर्वाद के बीच पालकमंत्री के हाथों जलशुद्धिकरण केंद्र का भूमिपूजन हुआ। इसे 3 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है। औसतन प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी की खपत होता है। उक्त जलशुद्धिकरण केंद्र बन जाने के बाद दुर्गापुर वासियों को प्रतिव्यक्ति 70 लीटर पानी उपलब्ध हो पायेगा जो कि औसतन पानी खपत से प्रति व्यक्ति 15 लीटर ज्यादा है।
अपने स्वागत से भावविभोर, जनता का उत्साह व रात होने के बावजूद लोंगो के हुजूम को देखते हुये वार्ड नं 3 के सदस्य जंगमवार की मांग पर पालक मंत्री ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि अतिशीघ्र वार्ड का दौरा कर कार्यों का लेखा जोखा तैयार करें। जो भी जरूरत है, उसे पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोगले, मनपा उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, सरपंच पूजा मानकर, पूर्व सभापति रोशनी खान, पूर्व जिलापरिषद सदस्यों विलास टेंभूर्ने व वनिता आसुटकर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजय यादव, पूर्व सरपंच व सदस्य श्रीनवास जंगमवार, नामदेव डाहुले, हनुमान काकड़े, रुद्रनारायण तिवारी, आशिष देवतले, प्रज्योत पुणेकर, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता बूरडे, सुनील वरियेकर सहित सभी सदस्यों और बड़ी संख्या में लोंग उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार सुनील वरियेकर ने माना।