गववंश तस्करों पर LCB स्थानीय गुनाह शाखा की बड़ी कार्यवाही,
3 आयसर मालवाहक वाहन जप्त.
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 14 फरवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर
पुरी खबर:- खबर के अनुसार 14 फरवरी 2023 स्थानिक गुनाह शाखा को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कांपा मार्ग से नागभिड़ के हद्द से 3 मालवाहक आयसर अवैध रूप से जानवरों को गाड़ी में लादकर कत्ल खाने के लिए तेलंगाना राज्य ले जाया जा रहा है। खबर निश्चित होने पर खबर के अनुसार, स्थानीय क्राइम ब्रांच के पी.आय. महेश कोंडावार, पो.हवा. सुरेंद्र महंतो ना.पो.का. दीपक डोंगरे, गणेश मोहुरले, दिनेश अराडे, पी.ओ.कॉ. गणेश भोयर, विनोद जाधव की एक टीम को कार्रवाई के लिए नियुक्त किया गया है और सहायता के लिए तैनात किया गया है।
नागभीड़ सहायक पुलिस निरीक्षक कोरवटे, पो.उप निरीक्षक सखारे को आदेश दिया।
यह दल को मिली खबर के अनुसार बामनी बस स्टैंड के पास दल तैनात कर और नाका बंदी कर काम्पा मार्ग से 3 आयसर मालवाहक वाहन आते हूं दिखाई दिए। उन वाहनों को रोककर जांच करने पर वाहन में 47 गोवंश जानवर प्राप्त हूं। जानवरो का परिवहन करने वाले पांच अपराधियों के उपर अपराध दर्ज किया गया है। और अपराधियों के विरुद्ध पुलिस स्टेशन नागभिड मे कलम 5(अ),9 महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण अधिनीय 1976 सुधारीत 2015, सह कलम 11 (1)(ड) भारतीय प्राणी निर्दयता प्रतिबंधक अधिनियम 1960 के अनुसार 5 अपराधीयो पर अपराध दर्ज किया गया है।
अपराधियों के नाम
- मोहम्मद कासीम मुस्तकीम शेख उम्र 46 वर्ष पत्ता. शिवानगर वार्ड नगभीड जि.चंद्रपूर
- मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद रफीक उम्र 32 वर्ष पत्ता.आसेगांव तह. मंगरूढपिर जि.वाशीम
- समीर अक्रम खान व 34 वर्ष पत्ता.जांभुक घाट तह. चिमुर जि.चंद्रपूर
- सैयद कोसार सैयद सालार उम्र 38 वर्ष रामौलाना आझाद उर्दु शाढे जवछ मंगरूछूपिर जि. वाशीम
- अशोक सदाशिव ठोंबरे उम्र 70 वर्षे पत्ता. बेलखेड तह. मंगरूढूपिर जि.वाशीम
पुरी कार्यवाही में जप्त किया गया माल
- 47 गोवंश जानवर जिसकी कीमत 4 लाख 70 हजार और 3 आयसर मालवाहक वाहन जिनकी कीमत 36 लाख ऐसा कुल माल 40 लाख 70 हजार रुपए है।
यह कारवाई पुलिस अधीक्षक श्री. रविंद्रसिंह परदेशी, अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन मे पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व मे पुलिस स्टेशन नागभिड स.पु.नि.कोरवते, पु:उपनि.साखरे और स्थानिक गुनाह शाखा के पो.हवा.सुरेंद्र महंतों, ना.पु.काँ. दिपक डोंगरे, गणेश मोहुलें, पु.का. गणेश भोयर, विनोद जाधव और पु.कास्टेबल, पु.स्टॉफ की मदद से यह पुरी कार्यवाही की गई है आगे की जांच नागभिड पुलिस कर रही है।