वीडियो गेम पार्लर पर कार्रवाई करें पत्रकार संघ की मांग.!
चंद्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 03 फरवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता, चंद्रपुर
पुरी खबर:- चंद्रपुर शहर के मध्य में स्थित इसी प्रकार यहां मजदूर वर्ग का रोजगार (चौक) स्थान है ऐसी जगह मनोरंजन के नाम पर पैसे लगाकर जुगार (जुआ) मे रूपांतरित कर इस खेल (game) में गरीब और मजदूर, मध्यमवर्ग की आर्थिक लूट की जा रही है. विशेषकर शहर के मध्य भाग में स्थित बालाजी वार्ड, श्री टॉकीज चौक, एकविरा वार्ड और मुख्य रास्ता श्री कृष्णा टॉकीज चौक आदि जगहों पर यह वीडियो गेम पार्लर खुलेआम शुरू है.
अन्नपुरवठा विभागाचा गलथान कारभार आंधळ दळीत कुत्र पीठ खाते.
महत्व की बात यह है कि वीडियो गेम पार्लर चलाने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति ली नहीं जाती, फिर भी भिड़ भाग (crowd) के भाग में यह वीडियो गेम पार्लर चलाकर आर्थिक लेनदेन (economic transaction) किया जा रहा है। अवैध तरह से चल रहे इन वीडियो गेम पार्लर पर कार्रवाई (Proceeding) कर गरीब व मजदूर वर्ग की आर्थिक बदहाली को रोका जाए, ऐसी मां पत्रकार संघ द्वारा की गई है.
और न्यूज पढ़ेंने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇 👇👇
“खेल पुराना क्रेज नया”
खेल खिलाड़ी का पैसा मदारी का.!!
शिकायत में यह भी कहा गया है कि यहां पर पैसों का आदान-प्रदान (money exchange) होने से कैसीनो जैसा व्यवहार हो रहा है. रकम लेकर पॉइंट चढ़ाया जाता है, और इस माध्यम से जुगार, जुआ (Gambling) खेला जा रहा है. जिससे गरीब मजदूर वर्ग मध्यमवर्ग के आर्थिक हालात खराब होने से इनके परिवार में कलह का माहौल बनता है और यह कलह कभी-कभी हिंसक (violent) रूप धारण कर लेती है जिससे कई बार बड़ी घटनाएं भी हो चुकी है।