BCCI ऑडिट रिपोर्ट पेश करें : हेमंत पाटील
लोढ़ा समिति की सिफारिश लागू करने की मांग
महाराष्ट्र
दि. 01 फरवरी 2023
रिपोर्ट:- जिला संवाददाता
पुरी ख़बर:- BCCI हर साल करोड़ों रुपये कमाता और खर्च करता है इसलिए इसका लेखा -जोखा सार्वजनिक किया जाए. यह मांग उठाई है इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत पाटील ने, उनका कहना है कि भारत में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं, जिनकी बदौलत BCCI आज दुनिया का सबसे बड़ा और अमीर क्रिकेट बोर्ड बन चुका है. इसलिए बोर्ड अपना लेखा -जोखा सार्वजनिक करे. इस संदर्भ में हेमंत पाटील ने BCCI के पदाधिकारीओ से चर्चा की. उन्होने प्रस्ताव को जल्द बोर्ड के बैठक में लाने का सकारात्मक आश्वासन दिया है.
और न्यूज पढ़ें 👇👇👇
खेल खिलाड़ी का पैसा मदारी का.!!
अवैध रेती उत्खनन प्रकरणी वाहने व साहित्य जप्त, घटना स्थल पोकलेन व पाणीची बोट जप्त.!
प्रतिभाशाली खिलाडीओ को मौका मिले
हेमंत पाटिल का कहना है कि देश में क्रिकेट खिलाड़ियों की तादाद आज तिगुना हो गई है, लेकिन छह दशक बीत जाने के बावजूद देश में जितने क्रिकेट संघ पहले थे आज भी उतने ही हैं. प्रत्येक राज्य के क्रिकेट एसोसिएशन से शानदार खिलाड़ी निकलते हैं पर उन्हें बड़े मौके नहीं मिल पाते हैं.सभी प्रतिभाशाली खिलाडीओ को मौका मिले इसलिए 52 नए संघ तैयार किये जाए, ऐसी मांग पाटील जी द्वारा की गयी. बीसीसीआई के पास काफी पैसा है. इसमें से केवल 20 प्रतिशत पैसा ही खर्च हो पाता है. बाकी 80 प्रतिशत इस्तेमाल नहीं होता है. BCCI अपने पैसों का सदुपयोग करे और हर राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम से कम पांच
स्टेडियम तैयार करे.
पाटिल कई बार मोर्चा खोल चुके हैं.
पाटिल ने आगे कहा कि लोढा समिति की सिफारिशे अब तक लागू नहीं हुई है. इसे जल्द से जल्द लागू करें अन्यथा सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करने के मामले में याचिका दाखिल की जाएगी.बता दें कि बीसीसीआई के खिलाफ हेमंत पाटिल कई बार मोर्चा खोल चुके हैं. इसके पहले पाटिल बीसीसीआई के खिलाफ मुंबई के आजाद मैदान पर आंदोलन कर चुके हैं.