छात्रा दुर्घटना मामलें मे ट्रक कि अदला-बदली, जाच मे सामने आएगा पुरा मामला..

121

छात्रा दुर्घटना मामलें मे ट्रक कि अदला-बदली, जाच मे सामने आएगा पुरा मामला..

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
घुग्घुस प्रतिनिधि
दि.04 फरवरी 2022

पुरी खबर:- सोमवार 31 जनवरी सुबह 9 बजे के दौरान कि घटणा है घुग्घुस चंद्रपुर मुख्य मार्ग पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास वंदना ट्रांसपोर्ट ट्रक से घायल हुई एक छात्र लड़की कि इलाज के दौरान मंगलवार को अस्पताल मे मृत्यु हो गई।
घटणा मे प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे सृष्टी परागे(11) नामक एक छाञा लड़की अपने पिता के साथ साईकिल मे बैठकर किसी वजह से बाहर जा रही थी कि वही बीच रास्ते मे चौधरी पेट्रोल पंप के पास खडी वंदना ट्रांसपोर्ट कंपनी कि ट्रक ने रिवर्स लेते समय साईकिल को अपने हवाले मे लेकर छाञा को जोरदार धक्का मार दिया था इस हादसे में सृष्टि बुरी तरह जख्मी हुई थी दुर्घटना होने के तुरंत बाद परीवारीक और स्थानीय लोगों ने मुआवजा और इलाज के पैसे के लिए दुर्घटना स्थल पर आदोलन के लिए  उतरे।कई घंटे मशक्कत करने बाद वंदना ट्रांसपोर्ट मालीक कुबेर वर्मा ने छाञा के परीवार वालो को 5 लाख रू मुआवजा और अस्पताल मे जख्मी छाञा को पुरा इलाज का पैसा देने के लिए हामी हुई। सृष्टि को इलाज के लिए चंद्रपुर अस्पताल मे रेफर किया गया था। लेकिन अस्पताल मे इलाज के दौरान सृष्टि परागे कि मंगलवार के दिन मौत हो गई है। सुञो से मिली जानकारी मे बताया जा रहा है कि जिस समय मृतक सृष्टि का ट्रक से हादसा हुआ था उस समय ट्रक क्र MH 34 AB 7032 मौजूद थी लेकिन हादसे के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रक क्र MH 34 AB 9319 को घुग्घुस पुलिस थाना मे खडा कर दिया गया था सुञो से मिली जानकारी मे बताया जा रहा कि दुर्घटना स्थल से ट्रक के साथ साथ चालक को बदल दिया गया है। क्योकी ट्रक दस्तावेज क्लियर नही थे। क्षेत्र के सीसीटीवी कॅमरा के खंगालने पर पूरी सच्चाई सामने आएगी। घुग्घुस पुलिस ने दुर्घटना स्थल मे पहुचकर चालक के खिलाफ कलम 279, 336, 304, गुनाह दर्ज किया है।

घुग्घुस पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक ए,एस, टोपले ने घटना स्थल मे पहुचकर पंचनामा किया दुर्घटना स्थल से  ट्रक चालक को गिरफ्तार किया दुर्घटना स्थल से ट्रक और चालक कि अदला बदली हुई है या नही इसकी जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।बताया जाता है कि अधिकतर ट्रक कि कतार पेट्रोल पंप और मुख्य मार्ग कि किनारे खडी रहेने से हादसा हुआ है। क्षेत्र मे अवैध पार्किग पर खडी ट्रक पर कारवाई करने कि मांग ट्राफीक पुलिस से कि जा रही है।