चंद्रपूर महाऔष्णिक विद्युत केंद्र के यूनिट आठ के बंन्द होने के पिछे शडयंत्र?
मेन्टेनेंस के लिए 70 लाख का ठेका आवंटित, ठेकेदारों की बल्ले बल्ले.!
चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 29 दिसंबर 2021
पुरी खबर:- चंद्रपूर महाऔष्णिक विद्युत केंद्र प्लांट क्रमांक 8 मे कन्वर्टर बेल्ट के साथ स्ट्रक्ट्रर जलने की वजह से वहा बडा टेक्निकल फाल्ट आया था और उसे सधारा भी गया है पर उसी का फायदा लेकर संबंधित अधिकारियों ने मेन्टेनेंस के लिए 70 लाख का ठेका निकालने की जानकारी के साथ ठेकेदारों को ठेका देने की धक्का दायक खबर सामने आई है
चंद्रपूर महाऔष्णिक विद्युत केंद्र मे भ्रष्टाचार होने की खबर समय समय पर प्रकाशित होती रहती है टर सबुतो के आभाव मे अब तक किसी पर भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
यहा भावना कन्स्ट्रक्शन (जार्ज कुटी) तिरुपती कन्स्ट्रक्शन(चवरे ) खंडेलवाल, विजय कन्स्ट्रक्शन (विजय गीते) आदि पर जाच बैठि पर अब कोई ठोस कार्रवाई नही की गई, और उन्हें पुनः ठेका दिया जाता रहा है।
प्लांट क्रमांक 8 मे जो मेन्टेनन्स के काम हो रहे है वे किन तांत्रिक कारणो से हो रहे है और वे काम जिन ठेकेदार को दिए गए इसकी अगर जॉच होती है तो बडे पैनामे हो रहे भ्रष्टाचार उजागर हो शकते है. भ्रष्टाचार से लतपथ सीटीपिएस प्रशासन मे अब कितने अधिकारी इमानदार है इसकी जॉच करना बहुत ही कठीण काम होने की चर्चा है? अब प्लांट क्रमांक 8 मे हो रहे मेन्टेनन्सकी तयारीया अब चर्चा का विषय बन गया है. भ्रष्टाचार का चोली दामन का साथ बना रहना अधिकारीयो की नीति और व्यवस्था पर सबाल खडे कर रहा है।