WCL मुंगोली खदान परीक्षेत्र मे एक ट्रक आग से जलकर खाक…! अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल डालकर ट्रक मे आग लगाने कि घटना..

170

WCL मुंगोली खदान परीक्षेत्र मे एक ट्रक आग से जलकर खाक…!

अज्ञात लोगों द्वारा पेट्रोल डालकर ट्रक मे आग लगाने कि घटना

चंन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.04 अक्टूबर 2021

धुग्घुस–प्रतिनिधि

पुरी खबर घुग्घुस: डब्लू सी एल मे मुगोली,पैनगंगा  खदान से कोयला परिवहन करनेवाली चड्ढा कंपनी के अठरा पहीया ट्रक को रविवार कि रात किसी अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिडककर आग के हवाले करने की घटणा उजागर हुई।

अज्ञात मोटरसाइकिल से कुछ नकाब पोश युवक आकर गाडी को रोक दी…!

  • मिली जानकारी के अनुसार रविवार कि रात 9:30 बजे चड्ढा कंपनी कि ट्रक क्र.एमएच-34-बीजी-0862 घुग्घुस से पैनगंगा खदान मे कोयला लोड करने के लिए जा रही थी कि रास्ते बीच मुंगोली चेक पोस्ट के पास अज्ञात मोटरसाइकिल से कुछ पांच से सात नकाब पोश युवक आकर गाडी को रोक दी चालक चरण चेन्नुरवार (घुग्घुस रहीवासी) से ट्रक के कंपनी का नाम पुछा और मारते पाटते हुए मारकर ढकेल दिया। इस घटना को चेक पोस्ट मे तैनात एम एस एफ जवान और कुछ चालक खडे देख रहे थे। कुछ समय बाद साथीदारो ने ट्रक के ऊपर पॆट्रोल छिडककर आग के हवाले किया आग मे ट्रक के कॅबिन सहीत टायर जलकर खाक हो गए। घटणा के तुरंत बाद ट्रक जलाने वाले अज्ञात युवक घुग्घुस के लिए वापस भाग निकले थे आग लगने  के कुछ देर बाद पाणी टैंकर बुलाकर ट्रक मे लगी आग को पानी से बुझाया गया है।

 

 

MSF जैसी फोर्स के रहते हुए इतनी बडी घटना..!
  • पर गुडागर्दी से क्षेत्र मे सवाल अब यह उठ रहा है कि इतने बड़े कोयला खदान के प्रतिबंध क्षेत्र मे किसी भी चेक पोस्ट मे सीसीटीवी नही लगी है। जहा वेकोली सी एस आर फड से शहर के सुंदरता के लिए करोडो खर्च करती है वहीं कुछ लाख के कैमरे ना लगवाने के पिछे का गणित समझ के परे है? MSF जैसी फोर्स के रहते हुए इतनी बडी घटना को निर्भयता से अंजाम देना रंगदारों के मंसुबो को जाहिर करता है।

 

 

खदान प्रबंधक के लिए यह चिता का विषय?

  • ‌जिससे क्षेत्र मे होनेवाले अपराधिक मामले को आसानी से नही सुलझाया सकता है। पुलिस और खदान प्रबंधक के लिए यह चिता का विषय बना हुआ है। शिरपुर पुलिस ने घटना स्थल मे पहुचकर पंचनामा किया अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामलें कि छानबीन सुरू कर दी है। शिरपुर पुलिस को आशंका किसी घुग्घुस के अपराधीक मामलें वालो पर हो रही है।