घुग्घुस के अत्याधुनिक शौचालय सुरू करने कि मांग…

176

घुग्घुस के अत्याधुनिक शौचालय सुरू करने कि मांग…

चंन्द्रपुर /महाराष्ट्र

दि.01 अक्टूबर 2021

घुग्घुस–प्रतिनिधी हनिफ शेख

पुरी खबर:-घुग्घुस शहर मे दिक्षित तलाव के पास बनी नवनिर्मित अत्याधुनिक शौचालय को जल्द सुरू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नगर परिषद मुख्यधिकारी अर्शीया जुही को निवेदन सौपा।

बताया जाता है घुग्घुस ग्रामपंचायत मे भारतीय जनता पार्टी की सत्ता काबीज होने पर बस्ती मे दिक्षित तलाब के पास गरीबों के लिए एक अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण किया गया था। लेकिन यह शौचालय अभी तक सुरू नही किया गया है। इसी परीसर के आस पास मे रहनेवाले गरीब परीवार के पास किसी भी तरह का सर छुपाने के लिए छोटा मोटा घर तो है।लेकिन ज्यादा तर गरीब के घरो मे शौचालय नही है। यह परीवार रात बीच अंधेरे मे सब्जी बाजार के मुख्य मार्ग के बाजु मे शौच के लिए बैंठ रहे है। मार्ग से बाजार को आनें जाने वाले नागरीक को शौच के दुर्गंध से नाक दबाकर निकलना पड रहा है।

इस मार्ग से नागरीक को परेशानी हो रही है। खुली शौच से सुअरो का आतंक अलग से है। क्षेत्र के गंदगी से बीमारी अधिक फैल रही है। नगर परिषद के निर्माण हुए नौ महीने बीत गए हैं लेकिन इस नवनिर्मित अत्याधुनिक शौचालय को अभी तक सुरू नही किया गया। भाजपा पार्टी जिल्हाध्यक्ष देवराव भोगळे इनके जानकारी देने  अनुसार भाजयुमो के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक बोढे, ज्येष्ठ नेता संजय तिवारी, माजी उपसभापति निरीक्षण तांड्रा, माजी सरपंच संतोष चुने,विनोद चौधरी, शाम आगदारी, अजय आमटे, प्रविण सोदारी, बबलु सातपुते, सतिष कामतवार, मंगेश पचारे, गुड्डू तिवारी, विनोद जंजर्ला, विकास बारसागडे, अक्षय लट्टा, आदी नगर परिषद मुख्याधिकारी अर्शीया जुही को निवेदन सौपकर शौचालय जल्द सुरू करने कि मांग कि है।