पुराने जाने माने अवैध व्यसायियो पर नकेल कसने मे कामयाब रहेगे नए थानेदार आमले?
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.28 अगस्त 2021
पुरी खबर:- चन्द्रपुर जिले मे पुलिस निरीक्षक के स्थानांतरित होने के बाद गडचांदुर के थानेदार गोपाल भारती का तबादला भद्रावती पुलिस थाने मे हुआ है वहीं पुर्व मे घुग्घुस के थानेदार रहे आमले इनका तबादला गढचादुर थाने मे हुआ है। आमले मुम्बई से आकर घुग्घुस थाने कि बागडोर सभालने के बाद घुग्घुस थाने मे उनके किए गए कामों का आकलन किया जाए तो उनके कार्यकाल के पहले क्राइम के मामलों मे घुग्घुस शहर जिले मे टाप नम्बरों की सूची मे सामिल था। सत्यजीत .आमले अपने कार्यकाल मे घुग्घुस शहर का गेगवार, आसपास कि कोयला खानो मे कोयला चोरी, शराब तस्करी आदि से निपटने मे कामयाब रहे है। उनके कार्यकाल के दौरान घुग्घुस शहर मे क्राइम का ग्राफ कम भी हुआ था।
गढचादुर शहर मे परदे के पिछे के किरदारों का क्या पर्दाफाश कर पाएगे?
- गढचादुर शहर मे अनेको अवैध व्यवसायी यो ने अपने पैर जमा रखे है। खुद को प्रतिष्ठित समझने वाले अनेक लोग शराब, शट्टा, जुआं, मुर्गा बाजार ऐसे अनेक व्यवसाय मे परदे के पिछे कि भुमिका अदा कर रहे है। पिछले अनेक वर्षों से गढचादुर के थानेदार गोपाल भारती को इन अवैध व्यवसायीयो पर लगाम कसने मे नाकाम रहे है? अवैध व्यवसायीयो से मधुर संबंधों के चलते गढचादुर शहर मे अवैध व्यवसाय नहीं थम सका ऐसा कहा जा रहा है।
शराब, सट्टा, जुआं, मुर्गा बाजार, गाय तस्करी पर नकेल कसने मे क्या कामयाब होंगे?
- अभी हाल ही मे गढचादुर थाने की कमान सत्यजीत आमले के सभालते हि उन्हें सबसे पहले यह चेन तोडनी होगी।
- अपनी पहुंच दिखाने वाले शराब, सट्टा, जुआं, मुर्गा बाजार, गाय तस्करी इन अवैध व्यसायियो पर नकेल कसने मे क्या कामयाब होंगे?
इसबात की चर्चा आज गढचादुर शहर मे चल रही है।
अपनी विशिष्ट कार्यशैली से जाने जाने वाले और अपनी अलग पहचान रखनेवाले सत्यजीत आमले अपनी प्रतिमा को कायम रख इन अवैध व्यवसाय पर पु्र्ण: अंकुश लगा पाएंगे ऐसी चर्चा आज परे गढचादुर शहर मे शुरू है।