आत्महत्या नही हत्या है भाई ने शिकायत दर्ज कराई,
महिलाओ ने बड़ी संख्या में संगठित होकर किया प्रदर्शन
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 18 अगस्त 2021
पुरी खबर घुग्घुस:- मंगलवार को अमराई वार्ड नं 1 तिलक नगर मे हुई आत्महत्या कि घटना मे एक ट्रॅकटर चालन ने अपने ही आंगन मे लगी नीम के पेड़ मे रस्सी कि सहायता से फांसी मे लटकर खुदखुशी करने कि घटना सुबह उजागर हुई थी इसी बीच पत्नी रत्नमाला उर्फ सोनी माने को भी फाशी मे लटकने पहलें लोगों ने बचाकर इलाज के लिए चंद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस घटना में सुबह पती सुरेश माने (28) कि पेड मे फांसी लगाने से मौत हो गई थी तो शाम को पत्नी रत्नमाला उर्फ सोनी माने (25) कि सर पर गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
दम्पत्ति के दोनों बच्चे अनाथ…
- क्षेत्र में यह बड़ी दु:खद घटना हुई जिसके कारण दो मासूम बच्चों के सर से माॅ बाप का साया हट गया लेकिन यह आत्महत्या नही बल्कि दंपति कि हत्या हुई है ऐसे आरोप दंपति के दोनो भाई ने विनोद संग्राम सरोज पर आरोप लगाते हुए आज घुग्घुस पोलिस स्टेशन मे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक व्यक्ति सुरेश माने के भाई सचिन माने का कहना है कि यह आत्महत्या नही हुई बल्कि षड्यंत्र रचाकर उसकी हत्या कि गई है वही पत्नी रत्नमाला उर्फ सोनी माने कि सर मे गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान सरकारी अस्पताल मे शाम को मौत हो गई थी।
घुग्घुस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
- मृतक पत्नी के भाई किशोर कोलीया का आरोप है कि मेरी बहेन को बेरहमी से पीटकर मारने कि साजीश रची गई थी जिसके कारण मेरी बहन का उपचार के दौरान दम टुट गया मृतक दंपति के दोनो भाईयो ने घुग्घुस पोलिस स्टेशन मे मामला दर्ज कर आरोपी पर कडी से कडी देने कि मांग पुलिस प्रशासन से कि है।
घुग्घुस की महिलाओं ने मोर्चा निकाला
- वहीं घुग्घुस की महिलाओं ने बड़ी संख्या में मोर्चा निकालकर घुग्घुस पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया और नारे लागाकर अपराधी को मौत की सजा देने की मांग की और महिलाओं की बड़ी संख्या को देखते पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण दल को बुलाया गया।