प्रशासन के नाक के निचे नागराजा होटल की मनमानी, सरेआम कोविड 19 के नियमों की उड़ रही धज्जियां
कार्रवाई की राह तकते नागरिक?
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 15 अगस्त 2021
पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले के राजुरा तहसील नगर परिषद के सामने स्थित नागराज जो परीषर का प्रसिद्ध होटल माना जाता है। यह होटल राज्य महामार्ग पर होने की वजह से होटल में तेलंगाना से आए हुए और तेलंगाना की ओर जाने वाले नागरिकों की भिड इस होटल में हमेशा बनी रहती है।
खुलेआम कोविड 19 के नियमो को ताक पर रख होटल की प्रसिद्ध चाय “बदाम चाय” की चुस्कीया ग्राहको को लेते हुए, आप खुलेआम देख सकते है। प्रसिद्धि प्राप्त होटल मालिक नागराज अन्ना के मधुर संम्बधो के चलते प्रसासन की नजरे इस ओर अब तक नहीं घुमी है। मेनेज के लिए ब’करे का चढ़ावा नागराज अन्ना की खुबी है?
राज्य महा मार्ग को लगे होने के बाद भी यहां इस रास्ते से गुजरते नागरिक अपने वाहनों को होटल परिसर के सामने से गुजारते समय उन्हें दुर्घटना होने का भय सताता रहता है। पार्किंग का इन्तजाम नहीं होने के कारण होटल में भोजन नास्ता ग्रहन करने आए नागरिक महा मार्ग पर हि अपने वाहनों को खड़ा कर देते है। जिससे महामार्ग से गुजरने वाले वाहनों से दुर्घटना होने की समस्या बनी रहती है।
इतनी समस्याओं के बावजुद भी नागराज होटल पर प्रशासन की नजरे ना पड़ना आश्चर्यजनक है? जिससे यहां के नागरिक प्रशासन की दोहरी भूमिका कि चर्चा कर संम्बंधित अधिकारियों पर सवाल खड़े कर रहे है।
कब कार्रवाई नहीं होगी?
कार्रवाई होगी भी या फिर वही चढ़ावे के चलते आंखों पट्टियों का सहारा लिया जाएगा?