राजीव रतन केन्द्रीय चिकित्सालय का उद्घाटन समारोह
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.05 अगस्त 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस: चंद्रपुर जिल्हा के घुग्घुस शहर मे वेकोली वणी क्षेत्र (डब्ल्यू सी एल ) कंपनी के राजीव रतन दवाखाना को केन्द्रीय दवाखाना का दर्जा मिलने पर कंपनी द्वारा करोडो रू कि लागत लगाकर दवाखाना मे मरम्मत और नई आपात कालीन ईमारत का कार्य किया गया है। इस नई इमारत का उद्घाटन आज वेकोली के मुखीया मनोज कुमार (CMD अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक नागपुर) इनके हाथों से किया गया है।
कार्यक्रम के प्रमुख उपस्थिती
- इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि श्रीमती अनिता अग्रवाल, संजय कुमार, (निदेशक कार्मिक) अजित कुमार चौधरी (निदेशक तकनिकी संचालन) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला (निदेशक वीत्त)अमित कुमार श्रीवास्तव (मुख्य सतर्कता अधिकारी)बबन सिह (निदेशक तकनिकी) विजय सिह (वेल्फेयर बोर्ड) उदय कावले (सी जी एम) शिव कुमार यादव, डाॅ आनंद संचालन समिति ए.के सिह, एस.एस बेग, आदी अस्पताल के डिपार्टमेंट के लोग उपस्थित थे।
कर्मियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता
- CMD मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि टीम वेकोलि ने कोविड त्रासदी के दौरान जिस समर्पण के साथ काम किया है, आज मैं उसके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने आया हूं। श्री कुमार ने कहा कि मिशन सेहत के अंतर्गत कर्मियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। उसके लिए प्रबंधन के स्तर पर हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।