आपदा को अवसर में बदल माजरी के वैध शराब विक्रेता ४३% ज्यादा दरों में शराब की विक्री…!
माॅजरी काॅलरी की बार मालिक खुले आम उड़ा रहे कोवीड 19 के नियम की धज्जियां
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 04 अगस्त 2021
पुरी खबर :- आज सरकार कोरोना वायरस से देश की जनता को तीसरी लहर आने का अंदेशा जताते हुए देश के निगरीको के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए समय समय पर सुचनाएं, जानकारी साझा कर देश के नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कह रही है।
वही हमारी टिम ने खुले आम कोवीड 19 के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए हमने हमारी तीसरी आंख मे कैद किया है। हम नहीं जानते पर हमने देखा कोई अधिकारी आकर कहता तो है, कि बन्द करो पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? उस अधिकारी की क्या मजबूरीया होगी?
यह हमारे समझ के परे था पर लालच में सटर के निचे से नियम की धज्जियां उड़ाते हुए हमने कैद किया है।
आल टेक्स्ट के साथ 95 रुपए की 90ML रोयल स्टेज (ROYAL STAGE) 140 में…!
- चन्द्रपुर जिले के माॅजरी काॅलरी सरे आम कोवीड 19 के नियमों को ताक पर रख कभी सटर खोलकर कभी सटर के निचे से शराब दी जा रही है। आपदा को अवसर में बदल 95 रुपए की 90ML रोयल स्टेज (ROYAL STAGE) की क्वार्टर को समय बितने के पश्चात वैध शराब दुकानदार, अवैध तरह से 140 रुपए में बेच रहे हैं। यह खुलेआम जनता को ठगना क्या सही है?
यह समस्या सिर्फ माॅजरी काॅलरी की हि नहि है! जिले के ऐसे कई शराब विक्रेता है जो ब्रेक द चेन को ओपन द चेन में बदल कोरोना को बढ़ावा दे रहे है। और सरकारी तंत्र की कार्रवाई से निडर होकर काला बाजारी को बढ़ावा दे रहे है।
- आज इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है?
- क्या सम्बन्धित अधिकारियों पर कोई राजनीतिक दबाव है?
- ऐसे कई प्रश्न के उत्तर जनता जानना चाहती है..!
आज जनता के जान माल के रक्षक इतने लाचार क्यों दिखाई दे रहे हैं?