शराब की दुकानो में कोवीड १९ की उड़ रही धज्जियां, शाम 4 के बाद भी शराबीयो को परोसी जा रही है शराब…!

1303

 

शराब की दुकानो में कोवीड १९ की उड़ रही धज्जियां, शाम 4 के बाद भी शराबीयो को परोसी जा रही है शराब…!

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि.21 जुलाई 2021
पुरी खबर:- चंद्रपुर शहर में आज जहां कोवीड 19 की कई गाईड लाईन जारी की गई है। जिसमें मास्क, सोशल डिस्टेसिग, और समय की सीमा तय की गई है। जिसमें सुबह 7:00 से शुरू होकर शाम 4:00 बजे सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए है। वही चंद्रपुर शहर में लालच के चलते शराब विक्रेता जिन्हे 5 जुलाई 2021 के बाद चालू किया गया है, वे विक्रेता समय की सिमा को अनदेखा कर प्रशासन ने नियमों को धता दिखाते हुए, खुलेआम 4:00 के बाद भी देशी भटिया चला रहे। और शराबीयो को दुकान के अंदर ही शराब परोस रहे है।
वही प्रशासनिक गाइडलाइंस को अनदेखा कर नो मास्क नो सोशल डिस्टेंसिंग (NO MASK NO SOCIAL DISTENDING) के साथ भट्टी में ग्राहकों को शुद्ध पेय जल के साथ शराब मुहैया करवा रहे। ऐसा ही मामला चंद्रपुर शहर के रैयतवारी कॉलरी स्थित डिस्पेंसरी चौक में ओ.ए.ढागे की अधिकृत शराब की दुकान मे देखने को मिला है। इस परिसर की एकमात्र देशी भट्टी जो प्रशासनिक नियमों को अनदेखा कर शाम 4:00 बजे के उपरांत भी नियमित तौर पर ग्राहकों की सेवा में कार्यरत थी। ऐसी स्थिति देख हम भी भौचक्का रह गए।

 

  • ‌चंद्रपुर शहर के कुछ ही किलोमीटर पर आबकारी विभाग का कार्यालय होने के बाद भी इस तरह की घटना सामने आना प्रशासनिक अमले पर प्रश्न चिन्ह उठाता है?
  • ‌क्या इन्हें इस प्रशासनिक अमले पर का कोई भय नहीं है?
  • ‌या फिर लिफाफे में भरे कागजातों के साथ कुछ और की भेट आंखों को बंन्द करने पर मजबुर है?
  • ‌पुर्व में दुसरे पर गेंद फेंक अपना दामन साफ दिखा कर यह अपने कर्तव्यों से आंख मिचौली खेल चुके हैं, पर अब जिम्मेदारी से परे विपरीत अवस्था में दिखाई देना मजबुरी या फिर दिखावा यह देखने योग्य है?

ऐसे कई प्रश्न आज शराब व्यसन से दूर रहें नागरिकों में उठ रहे हैं।