चन्द्रपुर जिले के लाॅयड मेटल कंपनी के विस्तारीकरण का विरोध…!
जन सुनवाई में स्थानिक नागरिकों का विरोध…
चन्द्रपुर/महाराष्ट्र
दि. 30 जुन 2021
रिपोर्ट:- हनिफ शेख संवाददाता
पुरी खबर घुग्घुस:- घुग्घुस लाॅयड मेटल स्पंज अॅड एनर्जी लिमिटेड यह कम्पनी के 730 करोड़ का प्रकल्प विस्तारीकरण करने के लिए आज कम्पनी के द्वारा जनसुनवाई की गई।
- इस समय चन्द्रपुर जिला अधिकारी कार्यालय से मनोहर आव्हाड, उमाशंकर मोहुर्ले, अ. मां. काले. कम्पनी प्रबंधक पुरी एसे अनेक जनों की उपस्थिति थी। घुग्घुस शहर के मध्य में लोगों की वसाहत के समीप लाॅयड मेटल स्पंज अॅड एनर्जी लिमिटेड का कच्चा लोहा कारखाना है। इस कारखाने से निकलने वाले प्रदुषण के विषय में नागरिकों का विरोध निरंतर जारी रहने के बाद भी कम्पनी प्रसासन द्वारा लाॅयड मेटल स्पंज अॅड एनर्जी लिमिटेड का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
- लाॅयड मेटल स्पंज अॅड एनर्जी लिमिटेड यह कारखाने का स्पांज आर्यन का 400 करोड़ की क्षमता का एक और 100 क्षमता का चार युनिट चालु है। उसमें 3 लाख 24 हजार टिपीए इतनी उत्पादन क्षमता है। इसी प्रकरण 25 एम.एस.कारखाने से बिजली निर्मित कि जाती है। उससे बड़ी संख्या में वायु तथा जल प्रदुषण निकलता है जिससे मानव जीवन और पर्यावरण को भारी नुक़सान हुआ है अभी तक प्रदुषण कम करने पर काम नहीं किया गया और विस्तारीकरण कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
- आज जन सुनवाई में घुग्घुस, नाकोड़ा, महातारदेवी, उसगाव के नागरिकों ने प्रदुषण, खेती बेरोजगारी स्वास्थ्य पर होने वाले प्रश्नो पर 80% नागरिकों ने नाराज व्यक्त की है।
यह जनसुनवाई में पुलिस दल को तैनात किया गया था।