पुलिस सख्ती होने के बावजुद शराब तश्करी नही रूकी.. दुर्घटना को आमंत्रण देते अवैध शराब तस्करों के वाहन

397

यवतमाल/महाराष्ट्र
रिपोर्ट :- हनिफ शेख संवाददाता

दि. 14 में 2021
पुरी खबर :-  कोरोना संक्रमण बीमारी पर रोक लगाने के लिए पुलीस की सख्ती का असर अब धीरे धीरे दिखाई दे रहा है चंद्रपुर जिले मे राज्य सरकार द्वारा नियम सख्त किये जाने के बाद पुलीस भी सतर्क हो गई है बेवजह घर से बाहर निकलने वालो पर ऐटीजन टेस्ट, बीनाकारण और शराब कि तस्करी करने वाले पर पुलीस अब सख्ती मे आ गई है जिला प्रशासन के नियम अनुसार पुलीस अब कारवाई करना सुरू कर दी है ऐसे समय चंद्रपुर जिले मे कई जगह पुलीस ने छापा मारकर शराब तश्करीयो पर बडी कारवाई भी कि है, वही वणी तहसिल के माथोली से होनेवाली शराब कि तश्करी पर थाना मे बार बार कारवाई होने पर भी शराब कि अवैध तश्करी नही रूक रही वणी तहसिल के माथोली से होनेवाली शराब कि तश्करी दिन के बजय अब रात मे ज्यादा बढ गई है शराब कि तश्करी नदी, नाला, जंगल, झुडुप,नाव,ट्युब, कि सहायता से घुग्घुस, गढचादूर,राजुरा, आदी  जगहो से बड़ी संख्या में हो रही है पुलीस सतर्क होकर अब रात मे होने वाली शराब तश्करी पर लगाम कसे ऐसी मांग स्थानिक नागरिकों ने की है।

घुग्घुस के मथोली से हो रही अवैध शराब तस्करी से स्थानीय नागरिकों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है यहां के कैलाश नगर से होने वाली शराब तस्करी दिन दुना रात चौगुनी तरक्की पर है। रात हो या दिन छोटे बड़े वाहनों का शोर और उन वाहनों में अवैध शराब भरने के बाद उनकी रफ्तार फार्मुला वन चैंपियन रेस की तरह दिखाई देती है। जिससे स्थानीय नागरिकों में कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा महसूस होता दिखाई दे रहा है।

यदि समय रहते इन अवैध शराब तस्करों पर लगाम कसना जरूरी हो गया है जिससे आने वाले समय में कोई अप्रिय दुर्घटना ना हो और यहां पर रह रहे स्थानिक नागरिक सुरक्षित रहे ।