जिले के सिमेंट, पॉवर, पेपर एसे प्रमुख उद्योगो ने तैयार करे आक्सीजन प्लांट,, ” हंसराज अहीर”

407

चन्द्रपुर/महाराष्ट्र

दि. 27 अप्रैल 2021

पुरी खबर:-चंद्रपुर जिले में अनेक वर्षों से सीमेंट, पावर, स्टील, मैग्नीज और अन्य उत्पादन की कंपनियां यहां पर स्थित है. परिषर के नागरिको की मदद से इन उद्योगों ने अपने अपने क्षेत्र में यश प्राप्त किए हुए हैं. जनता के सहयोग से शान्तता के वातावरण मे कोरोना संकट के दौरान जिले के सभी उद्योगों ने अपनी अपनी सेवा की भूमिका मे एक कदम आगे आना चाहिए ऐसा आवाहन  पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने किया.

जिले में सिमेंट उत्पादक कंपनी, अंबुजा सिमेंट, अल्ट्राटेक सिमेंट, एसीसी सिमेंट, दालमिया भारत सिमेंट, माणिकगढ सिमेंट व पॉवर उत्पादक कंपनी धारिवाल, वर्धा पॉवर, जीएमआर और अन्य उत्पाद उत्पादक कंपनी गोपाणी आयरन, लॉयड्स मेटल, चमन मेटॅलिक्स और चंद्रपूर फेरो अलॉय प्लांट चंद्रपूर सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन इसी प्रकार इन सभी उद्योगों ने एक कदम आगे आकर कंम्पनीयो के विशेष फन्ड से आक्सीजन प्लान्ट की निर्माण करना चाहिए जिससे आक्सीजन की जरूरत पर्ण हो सकती है। अपने जिले कि जनता के लिए एक कदम आगे मदत के लिए आगे आए.

इसी प्रकार उद्योगों ने अपने उद्योग परिषर के आस पास के गांव तहसील परीषर मे कोरोना केयर सेन्टर की निर्मिति सिएसआर फन्ड से करनी चाहिए. जिससे नागरिक सेवा भी हो सकेगी. एसी विनंती हसराज अहिर ने पत्र के माध्यम से की है।

पर्व केन्द्रीय ग्रह राज्य मंत्री हंसराज अहिर की वेकोलि सीएमडी श्री मनोज कुमार के साथ हुई चर्चा मे तीन आक्सीजन प्लांट तैयार करने का आस्वासन वेकोलि से मिला है।


ALSO READनिलजई कोल का झोल.. वणी मे लाल पुलिया के प्लाटो पर खाली हुये कोयले से भरे निरजई अफरा-तफरी के ट्रक?