चंद्रपुर/महाराष्ट्र
रामनगर पुलिस की कार्रवाई
दि.२४ मार्च २०२१
पुरी खबर :- चंद्रपुर जिले समेत शहर के अन्य वार्ड में घरों में किसी को ना पाकर सेंधमारी करनेवाले 5 शातीर चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में रामनगर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इन पांचो चोरों को गिरफ्तार कर 3 दुपहीया वाहनों समेत 2 लाख 01 हजार 450 रूपए का माल जब्त किया है.
सूत्रों के मुताबिक, चंद्रपुर जिले में तुकूम मेजर गेट निवासी रूप उर्फ अबिर सोम दत्त उम्र 19 वर्ष, पडोली चौक निवासी यश रविंद्र फुलझेले उम्र 21 वर्ष, बंगाली कैम्प निवासी विकास दशरथ भोयरवार उम्र 19 वर्ष, मुल तहसील के सोमनाथ रोड निवासी चिराग जयंत आत्राम उम्र 20 वर्ष, मुल के गोंडसावरी निवासी वैभव रामदास गाडगे उम्र 19 वर्ष ने घरों में प्रवेशद्वार का लाक तोडकर भीतर प्रवेश कर सेंधमारी कर सोने के जेवरात चोरी किए.
नागपुर से पकड़े गए :- इस संदर्भ में रामनगर पुलिस स्टेशन समेत दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में आरोपीयेां के खिलाफ अपराध दर्ज है. शिकायत के आधार पर रामनगर पुलिस ने आरोपीयों की तलाश शुरू की. इसी बिच रामनगर पुलिस को संबंधित आरोपीयों में से 2 आरोपी नागपुर में होने जानकारी मिली. रामनगर पुलिस ने नागपुर पुलिस से संपर्क कर नागपुर में टीम को रवाना किया. नागपुर से आरोपीयों को चंद्रपुर रामनगर पुलिस स्टेशन में लाए जाने पर उनसे सक्ति से पुछताछ की गई, जिसके बाद अन्य 3 आरोपीयों को चंद्रपुर शहर से गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों के नाम और जप्त सामग्री:- आरोपियों में रूप उर्फ अबिर सोम दत्त उम्र 19 वर्ष, यश रविंद्र फुलझेले उम्र 21 वर्ष, विकास दशरथ भोयरवार उम्र 19 वर्ष, चिराग जयंत आत्राम उम्र 20 वर्ष , वैभव रामदास गाडगे उम्र 19 वर्ष का समावेश है.
रामनगर पुलिस ने आरोपीयेां से 60 हजार रूपए की 12 ग्राम की सोने की चैन, 30 हजार रूपए का 10 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, अपराध में उपयोग में लाए जानेवली दुपहीया पैशन क्रमांक MH34-BN-5003 किंमत 30,000, मोपेड वाहन क्रमांक MH34-BE-7462 किंमत 40,000, बजाज पल्सर क्रमांक एमएच MH34-U-2277 किंमत 40,000 रूपए व नगद 1440 रुपए ऐसा कुल 2,01,450 का माल जब्त किया है.
एस पी के मार्गदर्शन में कार्रवाई :- यह कार्रवाई एसपी अरविंद साळवे, रामनगर पीआय रोशन यादव के नेतृत्व में सहाय्यक पुलिस निरिक्षक मलिक, सहाय्यक पुलिस निरिक्षक एकरे, पुलिस कर्मचारी रजनीकांत, प्रशांत, पेतरस, संजय, किशोर, चिकाटे, सतिश, संदीप, लालु, विकास, हिरा, भावना आदि ने की है.