चन्द्रपुर/महाराष्ट्र दि.16 मार्च 2021
पूरी खबर :- चंद्रपुर जिले की दुर्गापुर थाना अंतर्गत दिनांक 16 मार्च 2021 की रात में चोरों ने कोयला खदान यार्ड के खड़े ट्रकों का डीजल चुरा लिया गया।
जिसमें चार ट्रकों के चुराए गए डीजल की गिनती की जाए, तो करीबन 500 लीटर डीजल चुराया गया है। जिसकी पेट्रोल पंप की कीमत ₹87 के हिसाब से लगाया जाए तो एक रात में ₹40 हजार 500 रुपये का डीजल चुराया जा चुका है।
ट्रक मालिक :- ट्रक मालको से बात करने पर पता चला है कि दुर्गापुर अय्यप्पा मंदिर के पास गाड़ियों को नंबर पर लगाकर यार्ड में खड़ा किया जाता है। पर रात होने से और फिर परिसर के आसपास जंगल जैसी झाड़ियां होने की वजह से रात में कोई भी ड्राइवर या फिर क्लीनर गाड़ियों में नहीं रहता। उनके नहीं रहने का कारण वहां पर देखे गए जंगली जानवर है। जिसका फायदा उठाकर चोर कभी टायर, बैटरी या फिर डीजल चुरा लेते हैं। पहले ही कोरोनावायरस की मार झेल चुके ट्रांसपोर्टर की बदहाली बढ़ाने का काम चोरों ने कर रखा है।
पुलिस प्रशासन से उम्मीद : – कुछ वर्ष या कुछ महीने पूर्व भी ऐसी घटनाएं हुई है। पर ट्रांसपोर्ट अपने आप को लाचार मानते हुए कहते हैं। कि पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस का जवाब होता है। आप ट्रक में क्लीनर रखीए या चौकीदार रखिए आप अपने ट्रक की सुरक्षा खुद कीजिए।
एक ट्रक मालिक ने कहा बताइए साहब, जहां डब्ल्यूसीएल के सुरक्षाकर्मी नहीं जाते, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम नहीं जाती, वहां एक अकेला चौकीदार कैसे चौकीदारी करेंगे या फिर क्लीनर कैसे अपनी गाड़ी की सुरक्षा करेगा, जंगली जानवरों का डर तो उन्हें भी होता है। वही चोरों के पास बड़े-बड़े हथियार होते हैं। ट्रक मालक ने अपनी व्यथा बताते हुए अपने आपको लाचार और असहाय महसूस किया, उन्होंने पुलिस प्रशासन से हमारे माध्यम से गुहार लगाने की कोशिश की है।